एक तरफ जहां नोट बंदी के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। लोग सुबह होते ही बैंकों और एटीएम के बाहर नाश्ता छोड़कर लाइनों में लग जाते हैं। नोट बंदी का पूरे देश में विरोध हो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए नवयुग कन्या महाविद्यालय की नवनियुक्त अध्यक्ष अंजली सिंह हजरतगंज के चौराहा स्थित इलाहबाद और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लाईन में लगे लोगों के लिए संकट मोचन बनकर आ गईं। हुआ यूं कि लोग लाईन में लगे-लगे प्यास के मारे बेहाल हो रहे थे। भूख से भी परेशान हो रहे थे तभी अंजली लड़कियों की टोली के साथ बिस्किट और पानी लेकर आ गईं। इस बीच उन्होंने लाईन में लगीं महिलाओं और बुजुर्गों को बिस्किट पानी देकर खूब दुआएं बटोरीं साथ ही गरीबों को भी नाश्ता बांटा। अंजली ने नाश्ता देने के साथ ही मोदी की नोट बंदी की योजना और भविष्य में यह कितना कारगर होगी इसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पूजा वर्मा, आंशिका यादव सहित दर्जनों लड़कियां मौजूद रहीं।
https://www.youtube.com/watch?v=oFg-nVl-nmU
यह उदाहरण देकर लोगों में भरा जोश
- अंजली वैसे तो अपने कॉलेज में अभी तक अपने हुनर से खूब मेडल और कम्पटीशन जीतती आईं हैं।
- स्कूल टीचर और उनके अभिभावक भी उनकी काबिलियत की सराहना करते हैं।
- उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब हजरतगंज स्थित इलाहबाद बैंक के बाहर भीड़ बेकाबू हो रही थी तो वह लोगों को विवेकानंद जी की तरह अपने भाषणों से जोश भर रहीं थीं।
- अंजली ने लोगों को बताया इससे पहले भी लोग लाइनों में लगते चले आये हैं।
- बैंक या एटीएम के बाहर लाईन लगने में आप लोगों को क्यों दिक्कत हो रही है।
- उन्होंने कहा जब लोग कोटेदार के यहां राशन लेने जाते हैं तो लाईन में लगना पड़ता है।
- जब लोग अस्पतालों में जाते हैं तो पर्चा बनवाने और डॉक्टरों को दिखने में भी लाईन में लगना पड़ता है।
- रेलवे स्टेशन, बस टिकट लेने के समय भी लाईन में लगना पड़ता है।
- घर में इस्तेमाल की जाने वाली गैस लेने जाते समय एजेंसी पर लाईन में लगना पड़ता है।
- यहां तक कि शराब पीने के लिए भी लोगों को लाईन में लगना पड़ता है।
- उन्होंने कहा कि जब हर जगह पहले से ही सभी लाईनों में लगकर काम करते चले आये हैं तो बैंक और एटीएम में रुपये निकालने और बदलने में परेशानी क्यों महशूश कर रहे हैं आप लोग?
लोगों को बताये ये मूलमंत्र
- अंजली ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया हम सब समझ रहे हैं कि घरों में पैसे न होने से दिक्कत हो रही है लेकिन कुछ दिनों में सब ठीक हो जायेगा।
- उन्होंने कहा सवाल पूछते हुए कहा कि जब विकसित देश अमेरिका, फ्रांस, रूस, जापान चाइना सहित कई देशों ने मोदी का समर्थन किया है तो अपने भारत में इसका विरोध क्यों हो रहा है?
- उन्होंने लोगों को समझते हुए कहा कि पीएम ने जो किया है वह देश के भले के लिए किया है।
- अभी थोड़ा कष्ट जरूर है लेकिन यह आगे फायदेमंद होगा।
- उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी का समर्थन कीजिये यह सब देश की तरक्की के लिए किया जा रहा है हम सबके लिए किया जा रहा है।
- मोदी के इस कदम से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे देश आगे बढ़ेगा तभी हम भी आगे बढ़ेंगे।
जिनके पास कालाधन ज्यादा वह कर रहे विरोध
- नवयुग की अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वह परेशान न हों।
- एटीएम में नोट न होने के कारण परेशानी हो रही थी वह बहुत ही जल्द दूर हो जायेगी।
- अंजली ने कहा कि जिनके पास गरीबों की कमाई और भ्रष्टाचार से कमाया गया धन है वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
- जमाखोरों को रातों को नींद नहीं आ रही है कि अब इस पैसे का क्या होगा।
- बड़े नेता ज्यादा बेचैन हैं कि अब इस पैसे को जमा कैसे करें।
- इधर कुआं है तो दूसरी तरफ खाईं है इसलिये वह इसका विरोध कर रहे हैं।
- आप लोग विपक्षियों के बहकावे में बिल्कुल न आएं, थोड़ा धैर्य रखिये सब ठीक हो जायेगा।
- बैंक के बाहर बिस्किट और पानी पिलाने में कई लड़कियों ने हाथ बढ़ाया और बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों को पानी पिलाकर उनकी दुआएं ली साथ ही मोदी के इस फैसले का समर्थन करने की अपील भी की है।