Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

PM मोदी के सपोर्ट में उतरीं लड़कियां, बिस्किट पानी बांटकर दिए यह टिप्स!

Anjali Singh

एक तरफ जहां नोट बंदी के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। लोग सुबह होते ही बैंकों और एटीएम के बाहर नाश्ता छोड़कर लाइनों में लग जाते हैं। नोट बंदी का पूरे देश में विरोध हो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए नवयुग कन्या महाविद्यालय की नवनियुक्त अध्यक्ष अंजली सिंह हजरतगंज के चौराहा स्थित इलाहबाद और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लाईन में लगे लोगों के लिए संकट मोचन बनकर आ गईं। हुआ यूं कि लोग लाईन में लगे-लगे प्यास के मारे बेहाल हो रहे थे। भूख से भी परेशान हो रहे थे तभी अंजली लड़कियों की टोली के साथ बिस्किट और पानी लेकर आ गईं। इस बीच उन्होंने लाईन में लगीं महिलाओं और बुजुर्गों को बिस्किट पानी देकर खूब दुआएं बटोरीं साथ ही गरीबों को भी नाश्ता बांटा। अंजली ने नाश्ता देने के साथ ही मोदी की नोट बंदी की योजना और भविष्य में यह कितना कारगर होगी इसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पूजा वर्मा, आंशिका यादव सहित दर्जनों लड़कियां मौजूद रहीं।

https://www.youtube.com/watch?v=oFg-nVl-nmU

यह उदाहरण देकर लोगों में भरा जोश

लोगों को बताये ये मूलमंत्र

जिनके पास कालाधन ज्यादा वह कर रहे विरोध

Related posts

CM को काला झंडा दिखाने वाले सपा कार्यकर्ता की पुलिस ने की पिटाई

Shani Mishra
7 years ago

झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव केरटू में 25 हजार के इनामी बदमाश की एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, पैरोल पर जेल से चल रहा था फरार बदमाश, पैरोल खत्म होने पर नहीं किया कोर्ट में सरेंडर, मृतक बदमाश पर कई मामले है दर्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ माल वाहक वाहनों पर बिठाई सवारी तो भरना पड़ेगा दस हजार रुपए का जुर्माना

Desk
3 years ago
Exit mobile version