नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की प्राइमरी शाखा द्वारा एवं पी.टी. डिस्पले का आयोजन आज उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर मार्शल बी. बी. पी. सिन्हा, विद्यालय प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया, प्रधानाचार्या बी. सिंह तथा प्रबन्धन समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
मार्चपास्ट से हुआ शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता
- खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ चारों सदनों (सत्य, धर्म प्रेम, शांति) द्वारा की गयी ओपनिंग मार्चपास्ट से हुआ जिसका प्रतिनिधित्व विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन हैड गर्ल एवं वाइस हेड गर्ल ने किया।
- तत्पश्चात विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन द्वारा मशाल प्रज्जवलित की गई।
- मुख्य अतिथि ने शांति एवं उल्लास के प्रतीक गुब्बारे एवं कबूतर छोड़े।
- इस अवसर पर आयोजित विभिन्न ऐक्टिविटी रेसो की श्रृखंला में सर्वप्रथम थी प्रीनर्सरी के नन्हे मुन्नों की जैक एण्ड जिल प्रेप के छात्राओ की प्लान्ट रेस कक्षा की छात्राओं की माई हैल्दी वर्ल्ड कक्षा के विद्यार्थियों की बिल्डिंग अ ब्रिज तथा पार्टी रेस एंव कक्षा तीन की छात्राओं की हेल्पिंग हैन्ड्स इन सभी का दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
दर्शकों को बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध
- कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा ट तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्षित मेगा ड्रिल ईश्वर की अद्भुत सृजनात्मक शक्ति की एक झलक थी हम सभी ईश्वर की सत्ता में विश्वास रखते है।
- उसकी सृजनात्मकता पशु-पक्षी, पेड़-पौधे सबके माध्यम से हमें दिखाई पड़ती है और उसकी सर्वोत्कृष्ट कृति है मानव कक्षा प्रेप द्वारा प्रदर्शित संजिल ड्रिल और कक्षा प द्वारा प्रदर्शित फेयरी ड्रिल ने जहाँ दर्शकों को कल्पना लोक की सैर कराई।
- वहीं कक्षा प द्वारा प्रदर्शित ड्रिल के द्वारा अद्भुत संगीतात्मकता का संचार हुआ एवं कक्षा प द्वारा प्रदर्शित रिंग ड्रिल को सभी ने सराहा।
- प्राइमरी शाखा द्वारा प्रदर्शित मेगा ड्रिल ने प्रसिद्ध गीत हील द वर्ल्ड…के माध्यम से सम्पूर्ण वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया।
- अन्ततः अत्यन्त उत्साह एवं उल्लास के वातावरण में पुरस्कार वितरित किये गये तथा विद्यालय प्रधानाचार्या बी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।