उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने मुख्यमंत्री किसान बीमा योजना के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रांड एम्बेसडर बना दिया है।
मुख्यमंत्री से मिले नवाजुद्दीन:
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी योजना के प्रचार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
- नवाजुद्दीन यूपी सरकार की ‘मुख्यमंत्री किसान बीमा योजना’ के लाभों को जनता तक पहुंचाएंगे।
- इस दौरान बुधवार को 5 केडी पर नवाजुद्दीन और सीएम अखिलेश की मुलाकात हुई।
- मुलाकात के बाद नवाजुद्दीन को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा कर दी गयी।
क्या बोले मुख्यमंत्री:
- यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री किसान बीमा योजना के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रांड एम्बेसडर बना दिया है।
- इस मौके पर सीएम ने कहा कि, वो सबसे पहले नवाजुद्दीन को बधाई देना चाहते हैं।
- उसके आगे उन्होंने कहा कि, इस योजना के जरिये किसान बीमा कार्ड होने से इलाज करा पाएंगे।
- सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि, मुझे ख़ुशी है कि, नवाजुद्दीन हमारे साथ आये हैं और ये योजना की शुरुआत है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, बहुत जल्द कार्यक्रम कर नवाजुद्दीन को औपचारिक रूप से ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, समाजवादी पेंशन योजना के लिए विद्या बालन को पहले ही एम्बेसडर बनाया जा चुका है।
क्या बोले नवाजुद्दीन:
- मौके पर मौजूद नवाजुद्दीन ने कहा कि, मैं शुक्रगुजार हूँ, जो अखिलेश जी ने मुझे इस काबिल समझा है।
- अभिनेता ने आगे कहा कि, मेरी ये दिली इच्छा है कि, मैं किसानों की मदद करूँ।
- उन्होंने आगे कहा कि, ये मैंने पहले भी ट्राई किया था, लेकिन आज प्लेटफॉर्म मिला है, इसलिए ख़ुशी हो रही है।
- नवाजुद्दीन ने ये भी कहा कि, मैं किसान बीमा योजना को जितने लोगों तक पंहुचा पाऊँगा, पहुंचाऊँगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें