Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पेट दर्द की शिकायत पर बच्चे को दे दी खुजली की दवा, हालत बिगड़ी

राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में स्थित सामुदायिक स्वाथ्य्य केंद्रों (पीएचसी) काहाल ऐसा है कि इसे सुनकर आप उपचार करने का नाम नहीं लेंगे।ताजा मामला पीएचसी निगोहां का है यहां पर स्टाफ नर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पर्चे पर लिखी पेट की दवा के बजाए बच्चे को खुजली की दवा पीने को दे दी। घर पहुंचने पर परिजनों ने बच्चे को दवा पिलाई।

दवा पीते ही बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी। बेहोशी की हालत में उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नर्स की लापरवाही पता चलने पर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल स्टाफ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

पेट में तेज दर्द की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, निगोहां निवासी यासमीन के बेटे वकार अहमद (13) के पेट में तेज दर्द हो रहा था। वह अपने बच्चे का इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगोहां पहुंची। यासीन का आरोप है कि फार्मासिस्ट राजेश ने देखने के बाद पेट दर्द से राहत के लिए एंटाशिड शिरप लिखा। इसके बाद यासमीन पर्चा लेकर दवा काउंटर पर पहुंची। वहां तैनात स्टाफ नर्स सरोज ने बीबी लोशन पीने के लिए दे दिया। इसके बाद बेटे को लेकर यासमीन घर आ गई और दवा पिला दी।

दवा पीने के कुछ ही देर में बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी। उल्टी शुरू हो गई। वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद बच्चे की तबियत में सुधार हुआ। इलाज कर रहे डॉक्टर ने दवा की शीशी देखकर बताया कि यह तो खुजली की दवा है। यह शरीर के बाहरी हिस्से पर लगाई जाती है। समय पर इलाज न मिलता तो बच्चे की स्थिति और बिगड़ सकती थी। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में सीएमओ प्रवक्ता डॉ. सुनित सक्सेना ने कहा कि पीएचसी निगोहां पर स्टाफ नर्स की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक कैलाश बाबू ने कहा कि मेरी जानकारी में मामला नहीं है। कोई शिकायत आती है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में 13 बच्चों की मौत: मोबाईल पर बात कर रहा था ड्राइवर

ये भी पढ़ें- सुप्रीमकोर्ट की गाइड लाइन को ठेंगा दिखा रहे स्कूल और जिम्मेदार अधिकारी

ये भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे में 13 लोगों की मौत, ये है मृतकों के नामों की सूची

ये भी पढ़ें- #कुशीनगर: मृतकों में एक ही परिवार के कई बच्चे शामिल, FIR के निर्देश

ये भी पढ़ें- मायावती का बयान-क्या मुआवजे से घरों में लौटाई जा सकती हैं खुशियां

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

Related posts

भारतेन्दु ने भारतवासियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया

Sudhir Kumar
7 years ago

MP CM शिवराज चौहान का यूपी दौरा आज से!

Divyang Dixit
7 years ago

अज्ञात कार सवार लोगों पर छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का लगा आरोप

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version