न भाजपा में जा सकते और न ही मिल सकते है, और न ही हमे कोई खरीद सकता: शिवपाल
3 बार मायावती ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। गुजरात मे जाकर मोदी जी को गुजरात मे जाकर राखी बांधी है। लखनऊ में लालजी टन्डन को राखी बांधी। वो लोग हमको बी टीम बताए तो उनपर कौन और कैसे भरोसा करेगा। जहां टिकट बेचे जाते हो तो उनका क्या ठिकाना।
- अगर थोड़ी तादात में आई तो वो(मायावती) भी चली जाएगी हमारी समाजवादी पार्टी थी,
- जो डेथ वारेंट लिख रहे थें, दस्तखत नही कर रहे थें, बयान दिया था। अब फिर बोल रहें हैं।
- अभी बोल रहे थें कि पूर्वांचल में जाएंगे, हैं तो हमारे बड़े भाई।
- हो सकता है कि वो पिटेंगे, पिटवांगे हो सकता है पीट भी लें।
हमारी चली होती तो नेताजी कई बार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी बन जाते: शिवपाल
समाजवादी पार्टी को उन्होंने ही बर्बाद किया है हमारी चली होती तो नेताजी कई बार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी बन जाते। लेकिन हमारे ही सपा के लोग बड़े नेता है। कई छोटे दल हम मिलकर बिहार में लालू की सरकार बनाये थें।
- इस तरीके से चुनाव लड़े होते तो नेता जी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन जाते,
- लेकिन कई बार सपा के लोगो ने गलतियां की
- हम भाजपा में न तो जा सकते है, न ही मिल सकते हैं और न ही हमे कोई खरीद सकता है।
- बुआ भतीजा के गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनपर (मायावती) पर तो भरोसा नही किया जा सकता है।
- गलती पर गलती कर रहे है।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें