उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ‘NER’ पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग, सीतापुर, पीलीभीत के लखनऊ ब्रॉडगेज में परिवर्तन के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनें और तेज़ गति से दौड़ेंगी. बता दें की इन स्टेशनों पर मीटर गेज (छोटी लाइन) के ब्रॉडगेज (बड़ी लाइन) में बदल जाने से सीतापुर से लखनऊ तक का सफर महज एक घंटे में तय किया जा सकेगा.गौरतलब हो कि फिलहाल यह दूरी अभी ढाई से तीन घंटे में तय की जाती है. हालांकि इस योजना को साकार होने में अभी तीन साल का समय लग सका है.
[ultimate_gallery id=”53463″]
तीन चरणों में पूरा किया जायेगा निर्माण कार्य
- पहले चरण में ऐशबाग-सीतापुर तक ब्रॉडगेज निर्माण किया जाएगा.
- दूसरे चरण में सीतापुर-लखीमपुर तक ब्रॉडगेज निर्माण किया जाएगा.
- जबकि तीसरे और अंतिम चरण में मैलानी-पीलीभीत तक ब्रॉडगेज निर्माण किया जाएगा.
- बता दें कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर 927 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
- यही नही ब्रॉडगेज निर्माण पूरा होने पर पड़ोसी जिलों से व्यापारिक रिश्ते और भी मजबूत होंगे.
ये भी पढ़ें :राहुल गाँधी सूबे की 3 विधानसभाओं में जनसभाओं को करेंगे संबोधित!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें