Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता, इसलिए जरूरी है चोरी: हरीश द्विवेदी

वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता,

इसलिए जरूरी है चोरी: हरीश द्विवेदी

एक तरफ जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कहते हैं कि न तो खाऊंगा और न खाने दूंगा। वे भ्रष्टाचार व घूसखोरी से वेहद खिलाफ रहते है।  यही नही वे अपने सांसद, विधायक, व मंत्रियों को यूँ तो लगातार साफ सुथरी छवि का व् ईमानदार कहते नजर आते है।  लेकिन आज उनकी पार्टी के सांसद उनके विपरीत चल रहे हैं। बस्ती से सांसद युवा नेता हरीश द्विवेदी ने तो साफ कहा है कि वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता।

नेता वर्तमान व्यवस्था में कमी के चलते करते है चोरी:  हरीश द्विवेदी

बस्ती के जिला पंचायत सभागार में आयोजित युवा संवाद में एक बार फिर हरीश द्विवेदी ने कहा कि नेताओं को वर्तमान व्यवस्था में कमी के चलते चोरी करनी पड़ती है। उन्होंने मंत्रियों, राजनेताओं के खर्च के बारे में कहा कि वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनाव क्षेत्र नहीं चला सकता। उसके लिए धन प्राप्ति के लिए अन्य उपाय करने पड़ते हैं।  सांसद द्विवेदी ने कहा कि एक सांसद को अपना काम ठीक से करने के लिए कम से कम बारह कर्मचारियों की आवश्यकता है।

कोई सांसद, विधायक, मंत्री चोरी न करे तो उसकी बढाई जाये सुविधाएं

सांसद हरीश द्विवेदी से जब एक युवक ने कहा कि क्षेत्र में आप बेहतर काम कैसे करेंगे तो उन्होंने उसको दो-टूक जवाब दिया। सांसद ने कहा कि आप हमारे यहां आएंगे कहेगें कि सांसद जी पत्र लिख दीजिए, अगर हम कहें कि जाकर टाइप करवा लीजिए तो आप क्या कहेगें? तो हमें टाइपिस्ट रखने की जरूरत है, पानी पिलाने वाला, खाना बनाने वाला सब रखना है।

एक सांसद से ज्यादा एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का है वेतन

एक बार फिर से सांसद हरीश द्विवेदी ने दिया है अजीबो-गरीब बयान। जिससे चुनावी हलचल सी मच गई है। उन्होंने फिर कहा कि जब राजनीतिक व्यक्तियों का वेतन नहीं बढ़ाया जाएगा तो वे चोरी ही तो करेगें। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सांसदों का वेतन बढ़ाने की मांग है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

RERA वेबसाइट पर 24 घंटे के भीतर दर्ज हुई 20 हजार शिकायतें!

Deepti Chaurasia
7 years ago

सीएम योगी कैम्पियरगंज से लड़ सकते हैं चुनाव!

Sudhir Kumar
7 years ago

स्कूल प्रबंधक की मनमानी, परीक्षा देने से रोका

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version