उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को अपनी सरकार का कार्यभार सँभालते ही प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के तहत एंटी-रोमियो दल(new anti romeo squad) का गठन किया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में अचानक से एंटी-रोमियो दल की कार्रवाई ने मनचलों को सकते में डाल दिया था। इसके बाद सरकार के एंटी-रोमियो दल की कार्रवाई पर राजनैतिक दलों समेत विरोधियों ने ऊँगली भी उठायी थी।
अब नए तेवर और कलेवर में दिखाई देगा एंटी-रोमियो दल(new anti romeo squad):
- मुख्यमंत्री योगी ने महिला सुरक्षा और छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक के लिए एंटी-रोमियो दल बनाया था।
- जिसके बाद सरकार के विरोधियों द्वारा एंटी-रोमियो की कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े किये थे।
- इसी क्रम में योगी सरकार एंटी-रोमियो दल को नए अवतार और कलेवर में दोबारा से लेकर आ रही है।
- एंटी-रोमियो दल के नए अवतार के लिए सरकार ने अपना फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है।
नए अवतार में सूबे की जनता के सामने होगा एंटी-रोमियो दल(new anti romeo squad):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी-रोमियो दल का नया अवतार सूबे की जनता के सामने जल्द पेश होगा।
- जिसके लिए सरकार के पास पूरी योजना तैयार है।
- सूत्रों के मुताबिक, नया एंटी-रोमियो दल अब नए तेवर और कलेवर के साथ दिखाई देगा।
- साथ ही साथ यह नया दल हाईटेक प्रणाली से लैस होगा।
- वहीँ नए एंटी-रोमियो दल के पास रोमियों से निपटने के तरीके भी हाईटेक भी होंगे।
पिछले कुछ समय से गायब है एंटी-रोमियो दल(new anti romeo squad):
- योगी सरकार एंटी-रोमियो दल को एक नए अवतार में सबके सामने लाने की योजना बना रही है।
- वहीँ गौरतलब है कि, सूबे के परिदृश्य में पिछले कुछ समय से एंटी-रोमियो दल गायब सी हो गयी है।
- ज्ञात हो कि, सरकार के विरोधियों ने एंटी-रोमियो दल की कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े किये थे।
- जिसके बाद सरकार ने एंटी-रोमियो दल की कार्रवाई को लेकर नए नियम भी बनाये थे।
ये भी पढ़ें: एंटी-रोमियो दल कानून को मिली इलाहाबाद हाई कोर्ट की मंजूरी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें