वाराणसी में महिला पहलवानों की नई शुरुआत
- वाराणसी
- वाराणसी के स्वामी नाथ अखाड़े ने रचा नया इतिहास.
- अखाड़े में प्रैक्टिस के बाद आज पहली बार महिला पहलवानोँ ने कुश्ती चैम्पियनशिप में अपने जोर की आजमाइश की.
- इस कुश्ती चैम्पियनशिप में महिला पहलवानों और पुरुष पहलवानों के बीच मैच भी हुआ जिसमे महिला पहलवानों ने पुरुष पहलवानों के पसीने छुड़ाए.
- इस चैम्पियनशिप आयोजन अस्सी घाट पर हुआ.
- अखाड़े में महिलाओं के जोर आजमाइश और प्रवेश के परम्परा की नई शुरुआत.
Related posts
स्वास्थ्य राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का बयान- हम सभी के लिए बहुत बड़ा अभियान है, पूरा भारत पोलियो मुक्त हो, यूपी पिछले कुछ वर्षों से पोलियो मुक्त हुआ है, यूपी सरकार में सघन अभियान चलाया जा रहा, पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए लक्ष्य रखा गया, 3 करोड़ 40 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, 1 लाख 10 हजार बूथ बनाये गए- मंत्री, ड्राप पिलाने के लिए 66 हजार टीमें बनाई गईं, सभी टीमें घर घर जाकर ड्राप पिलाएंगी, लखनऊ के लिए 6065310 लक्ष्य रखा गया, यूपी को प्लस पोलियो मुक्त बनाने का लक्ष्य.
Ashutosh Srivastava
7 years ago