छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के काॅलेज आॅफ नर्सिंग के नवनिर्मित भवनों- प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं आवासीय भवन का उद्घाटन हाल ही में मध्य कमान के मेजर जनरल चिकित्सा, मेजर जनरल दर्शन सिंह भाकुनी द्वारा किया गया। (nursing cadets mess)
सुरक्षा वापसी पर अप्रिय घटना की आशंका: अमिताभ ठाकुर
- इस अवसर पर मध्य कमान अस्पताल की सेनानायक मेजर जनरल विभा दत्ता भी उपस्थित थीं।
- इस समारोह का शुभारम्भ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
- तत्पश्चात वरिष्ठ अतिथि द्वारा फीता काटकर शिलापट अनावरण किया गया।
- इस परियोजना के तहत तीन ब्लाॅक हैं जिसमें प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं आवासीय भवन शमिल हैं। आवासीय भवन में 120 कैडेट रह सकते हैं।
फर्जी अंकपत्र बनाने वाले चार जालसाज चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे
सिकंदरपुर पुलिस चौकी के सभी 8 पुलिसकर्मी निलंबित
2013 में प्राप्त हुआ कालेज आॅफ नर्सिंग का दर्जा
- लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के स्कूल आॅफ नर्सिंग की स्थापना 07 सितम्बर 1951 में नर्सिगं एवं मिडवाईफरी की 17 छात्राओं के प्रशिक्षण के साथ हुई थी।
- माह सितम्बर 2013 में स्कूल आॅफ नर्सिंग को कालेज आॅफ नर्सिंग का दर्जा प्राप्त हुआ जो किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से मान्यता प्राप्त है। (nursing cadets mess)
बुक्कल नवाब का अवैध निर्माण गिराने के लिए LDA ने भेजा नोटिस
- 40 कैडेटों बीएससी नर्सिगं का प्रथम बैच वर्श 2014 में प्रारम्भ हुआ।
- इसके बाद वार्षिक स्वीकृति के आधाश्र पर 30 नर्सिगं आॅफीसर्स के लिये पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिगं का प्रशिक्षण शुरू हुआ।
यूपी में 51 फ़ीसदी गर्भवती महिलाओं में खून की कमी
- जिसका प्रथम बैच 15 नर्सिगं आॅफीसर्स के साथ वर्ष 2016 में प्रारम्भ हुआ जिसे वर्ष 2017 में बढ़ाकर 30 नर्सिगं आॅफीसर्स के लिये कर दिया गया। (nursing cadets mess)
- नर्सिंग काॅलेज लखनऊ के फैकल्टी एवं छात्र कालेज आॅफ नर्सिंग के आदर्श वाक्य ‘स्टा्इव फाॅर एक्सिलेन्स’ के अनुसार अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयासरत है।
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें