सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा सपा-बसपा गठबंधन का ‘साथी’ नाम से नया लोगो
यूँ तो रोज ही कोई म कोई हैरतअंगेज मामले सामने नजर आ रहे है। जिसमे से गत दिनों में सपा व बसपा गठबंधन का एक सयुक्त लोगो बनाया गया था। जो सब whats app, facebook, twitter, व अन्य कई सोशल नेटवर्कों पर वायरल हो रहा है। जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इतिहास चक्र के नामसे संबोधित कर ट्विट्टर पर ट्विट किया था जो अब वेहद तेजी से सोशल नेटवर्क पर वायरल हो रहा है।
इतिहास चक्र pic.twitter.com/7jL4nTD3q0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 19, 2019
- सोशल मीडिया पर मंगलवार को सपा-बसपा गठबंधन का ‘साथी’ नाम से नया लोगो वायरल हुआ।
- सपा मुखिया अखिलेश यादव तक इस लोगो से प्रभावित हुए और ट्विटर पर इसे पोस्ट करते हुए बेहतर बताया।
- हालांकि, बसपा की तरफ से इसे अधिकृत होने से इंकार किया गया है।
Impressed by the creativity and the creator of this thought. pic.twitter.com/f9vYi7nE8n
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 19, 2019
‘सा’ और बसपा के चुनाव चिह्न हाथी से ‘थी’ लेकर बनाया गया ‘साथी’
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए लोगो में सपा के चुनाव चिह्न साइकिल से ‘सा’ और बसपा के चुनाव चिह्न हाथी से ‘थी’ लेकर ‘साथी’ बनाया गया है।
- लोगो में साइकिल का पहिया और हाथी की सूड़ को आपस में जोड़ते हुए नया नारा दिया गया है ‘महागठबंधन से महापरिवर्तन।’
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर इस लोगो की क्रिएटिविटी का जिक्र किया है।
- उन्होंने इसे बनाने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा है कि वह गठबंधन के नए लोगो से काफी प्रभावित हुए हैं।
- यूपी में सपा-बसपा एक साथ 25 साल बाद चुनाव मैदान में है।
संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें