उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में अंजली वर्मा ने 96.33 फीसदी अंक पाकर टॉप किया। इंटर में रजनीश शुक्ला ने टॉप किया। हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पास हुए सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने का ऐलान किया है। हालाँकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं लैपटॉप का वितरण सिर्फ 3 जिलों में करेंगे। शेष जिलों में सपा पदाधिकारी जाकर मेधावियों को लैपटॉप बांटेंगे।

अखिलेश देंगे लैपटॉप :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड के सभी छात्र-छात्राओं को सफलता की बधाई दी। इसके साथ ही अखिलेश ने हाईस्कूल-इंटर की मेरिट लिस्ट के सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का वादा किया था। आपको बता दें कि सपा सरकार में यूपी बोर्ड में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को वो पहले भी सम्मानित करते रहे हैं और पुरस्कार स्वरुप युवाओं को लैपटॉप बांट चुके हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ये दाँव 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए माना जा रहा है। इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 जिलों का चुनाव किया है।

 

ये भी पढ़ें: नूरपुर उप चुनाव में चौधरी प्रीतम सिंह होंगे सपा के स्टार प्रचारक

 

इन जिलों में जायेंगे अखिलेश :

समाजवादी पार्टी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 11-11 टापर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित करेगी। मेधावियों को दिए जाने वाले लैपटॉप सपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंच चुके हैं। जल्द ही तारीख तय करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 जिलों बाराबंकी, सीतापुर व कानपुर में खुद जाकर मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरण करेंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव ने तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप देने का वादा किया था लेकिन सरकार के 2 बजट बीत गए मगर लैपटॉप के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया।

 

ये भी पढ़ें: अगर हमारी सरकार बनी तो रेप करने वाले का हाथ कटवा दूंगा- अरविंद राजभर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें