प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी (awneesh awasthi) ने आज पर्यटन नीति को लेकर बात की. धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटन नीति को लेकर प्रमुख सचिव ने अहम जानकारी दी है.
नए सिरे से बनाई जाएगी धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटन नीति:
- प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने आज धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटन नीति पर बात की.
- उन्होंने कहा कि तैयार हो चुके प्रोजेक्ट्स केंद्र को भेजे जा रहे हैं.
- अयोध्या, वाराणसी और नैमिषारण्य के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.
- उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं के जमीन का काम हो चुका है.
- उन्होंने कहा कि हेरिटेज टूरिज्म पर भी सरकार की नजर है.
- राज्य सरकार इसके लिए विशेष रखरखाव का इंतजाम करेगी.
- अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार इनपर विशेष जोर देगी.
- साथ ही चित्रकूट और मिर्जापुर में रोप-वे बनाने की बात भी कही है.
- उन्होंने कहा कि सरकार गोरखपुर और वाराणसी को लेकर भी गंभीर है.
- उन्होंने बताया कि गोरखपुर और वाराणसी वाटर स्पोर्ट्स बनाये जायेंगे.
- वाराणसी में गंगा में क्रूज होगा.
और पढ़ें: