Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में लागू हुई नई दरें- कम हो जाएगा बिजली का बिल

new-rates-implemented-in-uttar-pradesh-electricity-bill-will-be-reduced

new-rates-implemented-in-uttar-pradesh-electricity-bill-will-be-reduced

उत्तर प्रदेश में लागू हुई नई दरें- कम हो जाएगा बिजली का बिल

उत्तर प्रदेश में आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू होंगी.

यूपी सरकार ने इस बार बिजली की दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट कम किया है.

ऐसे में जो पहले छह रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होता था वो अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट किया गया है.

यूपी में बिजली की नई दरें लागू होने के बाद ग्रामीण इलाकों में शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं के लिए नई दर में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है. य

हां उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले छह रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था. वहीं इस कटौती के बाद अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा.

शहरी इलाकों में भी राहत

इसके अलावा शहरी इलाकों में भी नई दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है. शहरी शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले सात रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था. वहीं इस कटौती के बाद अब 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा.

इसके अलावा शहरी उपभोक्ताओं भी राहत मिली है. इन्हें अब चार किलोवाट भार तक हर महीने फिक्स्ड चार्ज 330 रुपए प्रति किलोवाट देना होगा. पहले प्रति महीने इन्हें दो से अधिक और चार किलो वाट तक 390 रुपए देना होता था.

पहले महीने में एक हजार यूनिट किलोवाट से अधिक खपत पर सभी को 8.75 रुपए प्रति यूनिट देना होता था.

जिसे अब चार किलोवाट भार के लिए 300 यूनिट से ऊपर खपत होने पर 8.40 रुपए प्रति यूनिट किया गया है.

Related posts

मथुरा- वृंदावन कुम्भ में आज आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा

Desk
4 years ago

Celebrating the joy of giving ,distributing smiles and spreading equality.

Minni Dixit
7 years ago

‘दलितों की देवी’ ने ली एक और बलि!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version