उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को रोजाना के स्तर पर बिजली चोरी, मीटर से हेराफेरी आदि मामलों से रूबरू होता है, वहीँ UPPCL ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड अब स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है।
प्रदेश के 13 शहरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर:
- UPPCL ने बिजली चोरी, मीटर में हेरा-फेरी के मामलों से निजात पाने के लिए एक नयी योजना बनायी है।
- जिसके तहत UPPCL अब बिजली के मीटरों को स्मार्ट बिजली मीटर से रिप्लेस करेगा।
- जिसके बाद से बिजली चोरी जैसी वारदातों को रोकने में बिजली विभाग कामयाब होगा।
- गौरतलब है कि, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर UPPCL इस योजना को पहले सूबे के 13 शहरों में लागू करेगा।
- ज्ञात हो कि, UPPCL ने 13 शहरों में 17 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनायी है।
अब रोजाना खपत का पता लगा सकेंगे:
- UPPCL सूबे के 13 शहरों में 17 लाख स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है।
- जिसके तहत अकेले राजधानी लखनऊ में करीब 5 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे।
- बाकि के 12 शहरों में प्रति शहर 1 लाख के हिसाब से लक्ष्य रखा गया है।
- इन स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ता रोजाना की होने वाली बिजली की खपत का भी पता लगा सकता है।
- वहीँ बिजली विभाग इन मीटर पर ऑनलाइन नजर भी रख सकता है।
- जिसके चलते बिजली चोरी को रोकने में यह मीटर कारगर साबित होंगे।