दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिड़िया घर (lucknow zoo) प्रशासन ने टिकट की नई दर लागू की है। नई दर के मुताबिक दर्शकों को 20 प्रतिशत टिकट सस्ता हो गया है। वहीं, प्रशासन ने रविवार को चांद होने पर सोमवार को दर्शकों को चिड़िया घर खोलने की घोषणा की है। इससे ईद का मजा होगा दोगुना हो जायेगा।
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला को दबंगो ने लात-घूंसो से पीटा!
- कीपरों को वर्दी में डयूटी करने के निर्देश
- ईद के मौके पर लगने वाले टर्र मेले में आने वाले दर्शकों को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की ओर से विशेष इंतेजाम किए गए हैं।
- अतिरिक्त सुरक्षा के साथ प्रशासन की ओर से (lucknow zoo) कीपरों को वर्दी में डयूटी करने के निर्देश दिए गए है।
- वहीं, प्राणि उद्यान के दोनों गेट पर अलग से टिकट काउंटर की की जाएगी।
ये भी पढ़ें- रेस्क्यू वैन का आज मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारम्भ!
- नई के तहत चिड़िया घर का कॉम्बो टिकट 100 की जगह 80 रुपये (12 वर्ष से ऊपर) में मिलेगा।
- इसी तरह बच्चों का कॉम्बो टिकट 50 रुपये की जगह 40 रुपये (पांच से 12 वर्ष तक) में मिलेगा।
- इसमें बाल ट्रेन का टिकट भी शामिल होगा।
- इस संबंध में प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि बैट्री वाहनों की मरम्मत व रखरखाव की वजह से नई टिकट की दरें लागू की गई हैं।
- इस के तहत दर्शकों को बारबार लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
- अब (lucknow zoo) दर्शक अपने अनुसार कॉम्बो टिकट ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें- रीता बहुगुणा जोशी: महिला हेल्पलाइन ‘181’ शुरू!