इंदौर से गुवाहाटी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इंदौर से गुवाहाटी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक नई ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन का उद्घाटन आज से हो रहा है। शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस ट्रैन को झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। आज इंदौर से इसका प्रारम्भ होगा। जबकि ट्रेन का नियमित संचालन 13 जुलाई से इंदौर से और साथ ही आगामी 16 जुलाई से गुवाहाटी से शुरू हो जाएगा। ट्रेन में तीन क्लास की बोगियां होगी। इसमें स्लीपर, जनरल, एसी थर्ड और एसी सेकेंड क्लास की बोगियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : बारिश के कारण गिरी छत, 3 लोगों की दबकर मौत!
ऐसे होगा ट्रेन का संचालन
- ट्रेन 19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को दोपहर दो बजे चलकर बैरागढ़, विदिशा, कानपुर होते हुए सुबह 5:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
- यहां से ट्रेन सुलतानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बरौनी,हाजीपुर, अलीपुर द्वार के रास्ते शनिवार दोपहर 2:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
- ट्रेन 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 5:15 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी।
- यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 12 बजे लखनऊ होते हुए बुधवार सुबह 7:10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- ट्रेन का ठहराव दोनो दिशाओं में विभिन्न स्टेशनों पर किया जायेगा।
- ट्रेन का ठहराव देवास, उज्जैन, सुजलपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ के साथ ही सुलतानपुर स्टेशनों पर होगा।
- इसके साथ ही जौनपुर सिटी, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, मनसी, नौगछिया, कटिहार में होगा।
- वही किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बिन्नागुड़ी, हाशिमआरा, अलीपुरद्वार, न्यू बंगगोईगांव, कामाख्या स्टेशनों पर किया जायेगा।
- ट्रेन में तीन क्लास की बोगियां होगी।
- इसमें स्लीपर, जनरल, एसी थर्ड और एसी सेकेंड क्लास की बोगियां होंगी।