यूपी के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मौजूदा वीसी ज़मीरूद्दीन शाह का कार्यकाल 16 मई को समाप्त होने वाला है. ऐसे में आज नए वीसी के चयन को लेकर आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एएमयू कोर्ट में बैठक की गई. इस बैठक में एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल से तय हुए 5 नामों में से 3 नाम नए वीसी के लिए हुए तय किये गए हैं.
28 जनवरी कि बैठक में तय हुए थे पांच नाम
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नए वीसी को लेकर आज एएमयू कोर्ट में बैठक की गई.
- इस बैठक में एएमयू कोर्ट की एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल से तय 5 नामों में से 3 नाम नए वीसी के लिए हुए तय है.
- बात दें कि इससे पहले 28 जनवरी को भी ये बैठक की गई थी .
- जिसमें नए वीसी के लिए 5 नामों का चयन किया गया था.
- बता दें की एएमयू के मौजूदा वीसी ज़मीरूद्दीन शाह का कार्यकाल 6 मई को पूरा हो रहा है
नये वीसी के चुनाव में इन 5 लोगों को मिले इतने वोट
- जे एन मेडिकल कॉलेज एएमयू के प्रिंसिपल प्रो०तारिक़ मंसूर को मिले सबसे अधिक (94 वोट)
- वाशिंगटन स्थित यूएस इंडिया पॉलिसी इंस्टिट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ०अबु स्वालेह शरीफ़ को मिले (90 वोट)
- वेलकम ट्रस्ट व् डीबीटी इंडिया एलायंस के सीईओ डॉ०शाहिद जमील को मिले (86 वोट)
- एएमयू रजिस्ट्रार प्रो०जावेद अख़्तर को मिले (84 वोट)
- आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के वीसी प्रो०मज़ाहिर किदवई को मिले (36 वोट)
- बता दें कि सबसे अधिक वोट पाने वाले 3 नाम राष्ट्रपति को भेजे जायेंगे.
- जहाँ से एक नाम फाइनल किया जायेगा.
- फाइनल कैंडिडेट को ही एएमयू का नया वीसी बनाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर रवि शंकर प्रसाद ने कसे तंज!