योगी सरकार के फरमान के बाद स्लाटर हाउस बंद होने से शहर से लेकर गांवो तक आवारा पशुओ की तादात में तेजी से इजाफा हो गया है।
- इन जानवरो का झुण्ड पल भर किसानो की फसलो चट करके किसानो को कंगाल बना रहे है।
- अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई बरबाद होने से अजीज आये किसानो ने आज दर्जनों सांड़ो को गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंधक बना दिया साथ में भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाली।
- यह खबर मिलते ही अन्य गांवो के लोग ऐसा ही कदम उठाने की योजना बनाना शुरू कर दिया है।
- लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का प्राथमिक विद्यालय रविवार की शाम गौशाला में तब्दील हो गया।
यह कारनामा कर दिखाया है गांव के किसानो ने:-
- दर असल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के अवैध स्लाटर हाउस में ताला लगवा दिया है।
- स्लाटर हाउस बंद होने से साड़ व आवारा पशुओ की तादात लगातार बढ़ता जा रहा है।
- ये जानवर अपनी भूख को मिटाने के लिए किसानो की फसलो को ही अपना निवाला बना रहे है।
- किसान मंहगे दामों बीज, खाद खरीदकर अपने खून पसीने से सीचकर फसल तैयार करना शुरू करते है
- अभी फसल पूरी तरह से तैयार ही नहीं होती कि इस बीच आवारा पशुओ का झुण्ड धावा बोलकर पल भर में उन्हें साफ कर दे रहे है।
जिसके कारण किसानो के सामने भूखमरी की स्थिति आ गयी है:-
- रविवार को नेवादा गांव के किसानो ने गांव में टहलने वालो पशुओ को पकड़कर प्राइमरी पाठशाला में बंद कर दिया।
- किसानो का आरोप है कि योगी आदित्यानाथ ने स्लाटर हाउस तो बंद करवा दिया लेकिन इन जानवरो के रहने खाने का प्रबंध नही किया।
- जिसका सीधा असर हमारी पेट पर पड़ रहा है।
- ग्राम प्रधान आलोक सिंह ने कहा कि डीएम , नगर पालिका के ईओ के पास फोन किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई तो सोमवार को सभी जानवरो को डीएम कार्यालय पर छोड़ दिया जायेगा।
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताज़ा खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें