नवागंतुक कोतवाल ने गिनाई प्राथमिकताएं, गणमान्य नागरिकों का होगा सम्मान, अपराधियों पर होगी कार्यवाही
हरदोई –
संडीला कोतवाली में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने प्रेस वार्ता करके अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति सीधे मुलाकात करके अपनी समस्या बताए तत्काल कार्यवाही की जाएगी। नगर की जाम एक प्रमुख समस्या है। जिससे लिए ई रिक्सा के रूट डायवर्ट किया जायेगा। इसी के साथ बस स्टैंड वा इमालिहाबाग से नगर में कार, बाइक, एंबुलेंस को ही प्रवेश मिलेगा। इसके आलावा हल्के वा भारी कमर्शियल वाहनों को नो एंट्री खुलने के बाद नगर में प्रवेश मिलेगा। रेलवे क्रासिंग पर भी होमगार्ड लगाए जायेंगे। रेलवे फटक बंद होने पर दोनो ओर रस्सी लगाकर एक तरफ से ट्रैफिक को रोका जायेगा ताकि फटक खुलने पर जाम न लगे। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को कोतवाली में सम्मान मिलेगा तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पर विशेष नजर रखी जाएगी। धार्मिक भावनाओं भड़काने वालो लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी इसके लिए सोशल मीडिया पर पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए सभी उपनिरीक्षक वा पुलिस कर्मियो की बैठक बुलाकर उनको दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
Report – Hariamol