नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूपी में डीजल बसों पर बैन लगाने का विचार कर रहा है। यूपी के साथ ही एनजीटी पांच और राज्यों में डीजल बसें बंद कराने की सोच रहा है। फिलहाल अभी शुरूआती स्तर में यह फैसला सरकारी डीजल बसों पर लागू करने की चर्चा हो रही है। इस संबंध में एनजीटी ने राज्य सरकारों से भी पूछा है।
एनजीटी के रडार पर यह 6 राज्य :
- एनजीटी ने उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है।
- शुरूआती स्टेज में 6 राज्यों में डीजल बसों पर बैन लगाने का विचार चल रहा है।
- जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों को शामिल किया गया है।
- इन राज्यों में सरकारी डीजल बसों को बंद कर सीएनजी में बदलने की चर्चा जोरो पर है।
राज्यों से पूछा सवाल :
- एनजीटी ने इन राज्य सरकारों से पूछा है कि अब तक कमर्शियल गाड़ियों को सीएनजी में क्यों नहीं बदला जा सका।
- एनजीटी ने राज्यों ने डीजल बसों को सीएनजी में बदलने के संबंध में जल्द जवाब देने को कहा है।
- इससे पहले भी एनजीटी दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को चेतावनी दे चुका है।
- जिसमें सीएनजी वाहन उपयोग लाने के निर्देश दिए गए थे।
- क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण पड़ोसी राज्यों के जरिये ज्यादा हो रहा है।