खनन नीति: एनजीटी ने ई-टेंडर पर फिर से उठाए सवाल
यूपी में खनन शुरु करने की नीति को फिर झटका
-
- एनजीटी ने ई-टेंडर पर फिर से सवाल उठाए.
- बिना डीएसआर ई-टेंडर कैसे आमंत्रित किए.
- डीएसआर मतलब जिला सर्वे रिपोर्ट होती है.
- इस सर्वे से कितनी बालू है पता चलता है.
- बिना बालू की मात्रा पता हुए टेंडर निकाला.
- ई-टेंडर की पहली शर्त ही डीएसआर रिपोर्ट.
- खनन के सभी ई-टेंडर निरस्त हो सकते हैं.
- निजी भूमि पर भी खनन की पाबंदी है.
- स्टैंडिंग काउंसिल ने NGT से वादा किया है.
- निजी भूमि पर खनन नहीं, सिर्फ बालू हटेगी.
- इसलिए एमएम 11 रवन्ना जारी करना अवैध.
- यूपी में खनन पर अभी बहुत पेंच है.
- छोटी सी भी चूक अवैध खनन और CBI का फंदा