Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एनएच-56 घोटाला: जिलाधिकारी ने की घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

सरकार कोई भी हो लेकिन घोटाले तो अपनी रफ़्तार से होते ही रहते हैं. सरकार चाहे भ्रष्टाचार मिटने की जितने भी दावे कर ले या कितनी भी कोशिश कर ले, ये वो दीमक है तो देश को अब खोखला कर चुका है और अब ये इतनी जल्दी तो दूर होने वाला नहीं है. इसके लिए पूरे सिस्टम को ही पारदर्शी करना होगा. जो एक झटके में तो नहीं हो सकता. वाराणसी-लखनऊ में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. यह सुल्तानपुर के एनएच-56 हाईवे का मामला है. 

एनएच-56 में हुए 200 करोड़ के घोटाले का मामला:

वाराणसी- लखनऊ खंड में बाईपास बनाने में हुआ है बड़ा घोटाला. अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल कर की थी 200 करोड़ की ठगी. एनएचएआई ने 8 गांव के किसानों पर केस दायर किया है. ये सब एनएचएआई के परियोजना प्रबंधकों की मिलीभगत है.
तमाम कोशिशों के बाद भी जब मामला नहीं दबा तो किसानों को रिकवरी नोटिस भेजे गये.
जमीन के रेट निर्धारण में किया गया था यह घोटाला. अब घोटाले की रकम गरीब किसानों से वसूली जाएगी. सुल्तानपुर के एनएच-56 हाईवे का मामला. यह गरीब किसानों के साथ बहुत बड़ी ज्यादती है. मामले की जांच अभी तक चल ही रही थी.

जिलाधिकारी ने की घोटाले की सीबीआई जांच की मांग:

एन एच 56 में हुए 200 करोड़ रुपये से अधिक  घोटाले की जिलाधिकारी विवेक कुमार ने सी बी आई जांच करवाने के लिए शासन से की मांग.
बताते चले कि किसानों की जमीन के मुआवजे की मिलने वाली रकम में विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया था खेल, जिसकी अभी तक जिले के  उच्चाधिकारियों द्वारा ही कि जा रही थी जांच. जांच अधिकारियों की कार्यशैली पर भी अब सवाल उठ रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए  जिलाधिकारी ने सीबीआई से जांच करवाने का मन बनाया है. जल्द किसानों के पैसे खाने वाले कर्मचारी होंगे सलाखों के पीछे.

सांसदों के लिए प्रेरणा बन चुके वरुण गाँधी करते हैं अपनी सैलरी से गरीबों की मदद

Related posts

बारात में बीफ नहीं देने की बात पर तोड़ दिया रिश्ता!

Kamal Tiwari
7 years ago

अक्टूबर मध्य तक हो सकती है बसपा के उम्मीदवारों की घोषणा

Shashank
6 years ago

पत्नी को मिली अभद्र धमकी , आहत पति ने की आत्महत्या।

Desk
3 years ago
Exit mobile version