राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मन की कैराना से हिन्दुओं का पलायन हुआ है, अब आयोग ने यूपी सरकार से इस मामले में आज तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है.
पलायन की वजह-
- 2013 में मुज़फ्फरनगर हमले के बाद कैराना में 25 से 30 हज़ार मुसलमानों को बसाया गया था, हिन्दू पलायन की यह एक बड़ी वजह है.
- बीजेपी संसद हुकुम सिंह की इसी साल जून में जारी सूची के मुताबिक 346 लोगों ने ‘एक समुदाय विशेष’ के उगाही करने और सुरक्षा खतरों की वजह से कैराना छोड़ा था.
- NHRC के कैराना सर्वे में माना गया कि 2013 के बाद कैराना की सामाजिक स्थिति बदल गई.
- मुस्लिम समुदाय का वर्चस्व बढ़ने लगा और कानून व्यवस्था की हालत भी बिगड़ती चली गई.
- आयोग ने माना कि पलायन की वजह डर है.
- रिपोर्ट के अनुसार 24 गवाहों ने माना कि मुस्लिम समुदाय के लड़के इलाके की हिन्दू लड़कियों पर कमेंट्स करते थे. इस वजह से महिलाओं ने घर से निकलना छोड़ दिया.
- महिलाएं पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकी, यह भी हिन्दुओं के पलायन की एक बड़ी वजह है.
शामली प्रशासन के अनुसार केवल 3 लोगों ने किया था पलायन-
- हुकुम सिंह के आरोपों के बाद शामली जिला प्रशासन से सिर्फ 3 लोगों के पलायन की बात कही.
- जिला प्रशासन के अनुसार 346 में से 7 नाम फर्जी है.
- 27 लोग अभी भी कैराना में रह रहे हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
- 179 लोगों ने 4 से 5 साल पहले ही कैराना छोड़ कर जा चुके है.
- 67 लोग 10 साल पहले ही कैराना से जा चुके है.
NHRC ने मांगी यूपी सरकार से कार्यवाही की रिपोर्ट-
- NHRC ने यूपी सरकार के चीफ सेक्रेटरी और डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस नोटिस भेजा है.
- आयोग ने कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपने के लिए आठ हफ्ते का समय दिया है.
- आयोग ने इस मामले में आज तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है.