बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को राहत मिल गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बाबू सिंह कुशवाहा की जमानत मंजूर कर ली है.
- पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत मिली और हाईकोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर ली.
- NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को दो लाख के बेल बाण्ड और बीस-बीस लाख के दो मुचलकों पर जमानत मिल गई.
- 120 बी, 420 आईपीसी,13(1)(d),13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत बाबू सिंह कुशवाहा पर मामला दर्ज हुआ था.
NRHM घोटाले में आरोपी हैं बाबू सिंह कुशवाहा:
- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री से कई दफे पूछताछ की जा चुकी है.
- साथ ही मायावती पर गलत तरीके से करीब 100 पदों को सृजित कर उनपर नियुक्ति के आरोप भी लगे थे.
- इसमें कई जिला परियोजना अधिकारियों की संलिप्तता भी उजागर हुई थी जो गलत क्रियान्वयन के दोषी पाए गए थे.
- इस घोटाले में करीब 50 आरोपपत्र के अलावा 74 FIR भी दर्ज हो चुके हैं.
- बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं बाबू सिंह कुशवाहा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें