उत्तर प्रदेश के मशहूर NHRM घोटाले(NHRM scam) में सूबे के गाजियाबाद जिले में स्थित सीबीआई अदालत में मंगलवार 10 अक्टूबर को सुनवाई होनी है, जिसके तहत NHRM घोटाले के आरोपी प्रदीप शुक्ला की जमानत की अर्जी पर सुनवाई की जाएगी।
सीबीआई अदालत में होगी सुनवाई(NHRM scam):
- मशहूर NHRM घोटाले में मंगलवार को सुनवाई होनी है।
- यह सुनवाई सूबे के गाजियाबाद जिले में स्थित सीबीआई अदालत में की जाएगी।
- इस दौरान प्रदीप शुक्ला की जमानत की अर्जी पर सुनवाई की जाएगी।
- गौरतलब है कि, NHRM घोटाला 2 करोड़ 40 लाख रुपये का है।
जुर्माने की राशि कम होने के भी लगायी थी गुहार(NHRM scam):
- बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाला प्रकरण में यूपी के आईएएस अफसर रहे प्रदीप शुक्ला ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि,
- कोर्ट ने जमानत के साथ जो 50 लाख रूपये जमा करने के आदेश दिये थे, उस रकम कम कर दें।
- कोर्ट ने यह रकम जाम कराने के लिए शुक्ला को 4 सप्ताह का समय दिया था।
- समय पूरा होने से पहले ही अब शुक्ला ने अर्जी लगाकर कोर्ट से गुहार की है कि 50 लाख जामा करने के इस मामले पर कोर्ट दोबारा से विचार करे।
- उधर यूपी के पूर्व डीजी हेल्थ एसपी राम ने भी दस लाख रूपये जमा करने के लिए कोर्ट से और समय दिए जाने की गुहार लगाई है।
- कोर्ट ने दोनों मामलों में सीबीआई को आपत्ति दाखिल करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था।