देश की राजधानी नई दिल्ली सहित पश्चिमी यूपी में करीब 16 जगहों पर आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए, दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार सुबह एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने घातक हथियार भी जब्त किए हैं। घातक हथियारों के मिलने से स्पष्ट हो जाता है कि संदिग्ध देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। यूपी एटीएस ने इस बात की तस्दीक की है कि अमरोहा में एनआईए के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान पांच लोगों कों गिरफ्तार भी किया गया है। एटीएस व दिल्ली पुलिस ने मुहल्ला मुल्लाना जामा मस्जिद निवासी मुफ्ती सुहैल को हिरासत में लिया है। उनकी निशानदेही पर घर से टाइमर, पिस्टल, गोला बारूद बरामद किए जाने की चर्चा। मुहल्ला पचडरा से सिराज लस्सी वाले के भतीजे इरशाद को भी हिरासत में लिया। शहर में पुलिस का पहरा बढ़ाया गया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अमरोहा समेत आसपास के जिलों में अलर्ट जारी [/penci_blockquote]
उत्तर प्रदेश में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई के बाद अमरोहा समेत आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां किसी बड़ी आतंकी साजिशकर्तार्ओं के छिपे होने का खतरा है। बुधवार सुबह-सुबह अमरोहा के सैदपुर गांव से शुरू छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद हापुड़, मेरठ और शामली समेत कई स्थानों से कम से कम दस संदिग्ध उठाए गए। सूत्रों के मुताबिक कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा दीपावली पर यूपी के 14 ठिकानों पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन सफल नहीं हो पाया था। उसने अपनी योजना को नववर्ष के लिए टाल रखा था। आने वाले दिनों में उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। सूत्रों के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा मेले में भी कई दिनों तक संदिग्धलोग छिपे रहे थे, लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के चलते सफल नहीं हो पाए थे। छापेमारी वाले ठिकानों पर लोग जाकिर मूसा के संपर्क में थे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आतंकरोधी एजेंसियों की सघन छापेमारी में संदिग्ध वस्तुएं बरामद[/penci_blockquote]
पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंकरोधी एजेंसियों की सघन छापेमारी जारी है। अमरोहा से अब तक तीन सगे भाइयों और गढ़मुक्तेश्वर से बक्सर गांव से इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में उठाया गया है। इमाम के पास से एक मोबाइल टैबलेट, पासपोर्ट और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। दोनों ही स्थानों पर पहरा पुलिस का कड़ा पहरा बिठा दिया गया है। मेरठ के राधना में एक संदिग्ध एनआईए ने पकड़ाष वहीं किठौर के ललियाना से चार संदिग्ध उठाए गए हैं। पकड़े गए आइएसआइएस के मॉड्यूल के बताए जा रहे हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]20-24 गाड़ियां गांव पहुंचने से मचा हड़कंप[/penci_blockquote]
अमरोहा के नोगावा सादात के गांव सैदपुर इम्मा से तीन सगे भाइयों के आतंकी संगठन से जुड़ा होने के शक में हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि यहां से टीम किसी को साथ नहीं ले गई। उसके बाद गांव सैदपुर इम्मा में शहीद के घर छापा मार दिया। लगभग 20-24 गाड़ियां गांव पहुची तो हड़कम्प मच गया। फ़ौरन ही शहीद के घर की घेराबंदी कर ली गई तथा उसके परिजनों को घर मे बन्द कर लिया। आसपास के घरों पर भी पहरा बैठा दिया गया। शहीद के तीन बेटों अनीस, इदरीस व नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। तीन माह पहले डीएनएस कालेज के छात्रों द्वारा आतंकी जमशेद को पिस्टल बेचने वाले प्रकरण के बाद से इन तीनो भाइयों पर टीम की नज़र थी। तीनो भाई वैल्डिंग का काम करने के साथ ही गांव में मजदूरी भी करते हैं। साथ ही जाकिर मूसा से भी इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। अभी स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अमरोहा जिले में घोषित किया गया अलर्ट[/penci_blockquote]
छापेमारी के मामले में अभी स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र व सैदपुर इम्मा में छापेमारी हुई है। बताया कि जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ एनआईए, हरियाणा व पंजाब पुलिस के साथ ही एटीएस की टीम ने यह छापेमारी की। आतंकी जाकिर मूसा के अमरोहा में छिपे होने के अपडेट के बाद यह कार्रवाई चल रही है। सैदपुर के शहीद के घर के अलावा अमरोहा नगर के मुहल्ला पचडरा में सिराज लस्सी वालों के घर पर भी छापेमारी चल रही है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मेरठ में किठौर के राधना भी हुई छापेमारी[/penci_blockquote]
मेरठ जिले में किठौर के राधना में भी एनआईए ने बुधवार सुबह छापेमारी की। यहां से भी एनआईए ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। किठौर के ही ललियाना से चार संदिग्धों को भी एनआईए उठा ले गई है। इन सभी को अमरोहा में पकड़े गए आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल का साथी बताया जा रहा है। एक समाचार एजेंसी के बयान में कहा गया है कि ISIS के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]