राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक संदिग्ध आतंकी होने की गुप्त सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ की टीम ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करके एक ऑपरेशन शुरू कर दिया था और कई घंटे के ऑपरेशन के बाद आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया गया था.
आतंकी सैफुल्ला के भाई को NIA ने उठाया:
- प्राप्त ख़बरों के अनुसार, आतंकी सैफुल्ला के भाई को NIA टीम ने उठाया है.
- NIA की टीम कानपुर पहुंची थी.
- NIA कई और ठिकानों पर नज़र रखे हुए है.
- आतंकी सैफुल्ला के चचेरा भाई आतिफ से NIA पूछताछ कर रही है.
- आतिफ़ का घर जाजमऊ के मनोहर नहर इलाके में है.
- NIA टीम चमनगंज और बेकनगज में पहुंची थी.
8 घंटे से चल रहा है ऑपरेशन:
- पुलिस सूत्रों के अनुसार , एक से अधिक आतंकी होने की खबर थी.
- एटीएस के इस ऑपरेशन को तत्कालीन डीजीपी जावीद अहमद ऑपरेट कर रहे थे.
- उनके अलावा आईजी एटीएस भी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग में लगे हुए थे.
- इस ऑपरेशन में भारी संख्या में एटीएस के कमांडो की टीम लगी थी.
- आतंकी से मुठभेड़ के दौरान जब टीम ने फायरिंग की तो उसने भी गोलियां दागना शुरू कर दिया.
- ऑपरेशन में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा.
- आतंकी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था.
- वहीं कानपुर से भी एक आतंकी के गिरफ्तार होने की पुष्टि एडीजी एओ ने की थी.
- तत्कालीन एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चालू किया गया.
- मकान में चिली बम के बाद आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे थे.
लखनऊ में सैफुल्ला को ATS ने किया था ढेर:
- एसटीएफ के मुताबिक, ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में स्थित एक मकान में संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की सूचना एटीएस को मिली थी।
- इस आतंकी का नाम सैफुल्ला बताया जा रहा था.
- सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकी आईएसआईएस का बताया जा रहा था.
- खुद को पुलिस के शिकंजे में घिरता देख इसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.
- ऑपरेशन टीम ने जब इसे पकड़ने के लिए फायरिंग की तो संदिग्ध ने भी जबाव में ऑपरेशन टीम पर भी फायरिंग की।
- करीब 10 घंटे से अधिक की कार्रवाई के बाद सैफुल्ला मारा गया था.