20 नवम्बर 2016 को हुए इंदौर-पटना ट्रेन हादसे को लेकर एनआईए की टीम जांच के लिए उज्जैन पहुंची है .हिदपुर नागौरी मोहल्ले के तीन संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ की गई है.इसके अलावा हजारीबाग में माओवादियों के पास से विस्फोटक, हथियार, बुलेट प्रुफ जैकेट व राइफल जैसे अन्य हथियार बरामद किये गए थे इस मामले की भी जांच करने एनआईए की टीम उज्जैन में कर रही है.कानपुर में हुए रेल हादसे में 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.इस दुर्घटना में 153 लोगों के मरने की पुष्टि की हुई थी.पूछताछ के बाद मामले में क्या नया मोड़ आता है ये गौर करने वाली बात होगी.