- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 23 सितंबर के दिन बीएचयू छात्राओं-छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को एक साल बीतने के बाद इसे काला दिन के रूप में याद करते हुए आज शाम को एक कार्यक्रम बीएचयू की छात्राओं ने तय किया।
- जिसमे छात्राओ का कहना है कि ABVP के लोगो ने व्यवधान उत्पन्न कर भंग कर दिया, मारपीट व गाली गलौज की, जिसके विरोध में छात्राएं मालवीय गेट के बाहर बैठ गयी है। बीएचयू प्रशासन उन्हें लगातार अंतर ले जाने का प्रयास कर रहा है।
- छात्राओ एवं छात्र में महिला महाविद्यालय (MMV) गेट पर नोकझोके हुई।
- वही लाठीचार्ज के विरोध और समर्थन में दोनों तरफ से नारे लगे।
- कुछ लोगो मे मारपीट व गाली-गलौच भी हुई।
- आधे घण्टे तक बीएचयू महिला महाविद्यालय से लेकर लंका गेट तक अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया था। किसी तरह से चीफ प्रॉक्टर और सुरक्षाकर्मियो मामला शांत करवाया।
- उसके बाद छात्राओ ने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ किया नारेबाजी। छात्रों का कहना है ये ये नोकझोख की शुरुआत बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर पर छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक के दौरान हुआ जिसे देख उपद्रवी छात्र महिला महाविद्यालय पर आगये और सड़क पर विरोध करना शुरू कर दिया।
- वही इस मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल व सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]