आजादी के 70 वर्षो के बाद आज पहली बार अर्जुनगंज के पास स्थित निगोहां के भगवानपुर और लालता खेड़ा गांव में लालटेन युग से छुटकारा मिला। आज इन दोनों गांवों को मध्यांचल के प्रबंध निदेशक एपी सिंह ने बटन दबा कर रोशन कर दिया। इन गांवों मे बीपीएल और एपीएल के तहत लगभग 5 दर्जन कनेक्शन किये गए। तपती धूप मे बिजली के इंतजार मे सुबह से इन गांवों मे महिलाएं और बच्चे बैठे हुए थे। सभी को बेसब्री से आशा थी कि बस थोड़ी ही देर में बिजलीं मिलने ही वाली हैं।
ये भी पढ़ें : रसीद कटाने के बाद भी नहीं मिले कनेक्शन!
बिजली की ना करें बर्बादी
- सबसे पहले प्रबन्ध निदेशक एपी सिंह लालता खेड़ा गांव पहुचे जहाँ महिलाओं के एक समूह ने उनका स्वागत मंगल गीत गाकर किया।
- वही प्रबन्ध निदेशक ने डबल पोल पर लगे स्विच को दबाकर गाँव में बिजली की शुरुआत की।
- जैसे ही गाँव में बिजली आई रोशनी को देखकर पूरा गांव ख़ुशी से नाच उठा।
- मानो 70 साल से अंधकारमय जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन त्यौहार से कम नही था।
ये भी पढ़ें : अघोषित रूप से खुल गया गोमती बैराज!
- इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने सभी लेसा के अधिकारियों व कर्मियो का आभार व्यक्त किया।
- गांव वालो को इस खुशी के अवसर पर बधाई व सन्देश दिया कि वो बिजली का सही तरीके से प्रयोग करें।
- क्योंकि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में सभी को 24 घंटे बिजलीं देने के लिये प्रयासरत हैं।
- लेकिन इसके लिए आप लोगों को भी संकल्प लेना होगा कि आप किसी भी हालत में बिजली की बर्बादी नहीं करेंगे।
- वही भगवानपुर में भी प्रबन्ध निदेशक ने स्विच दबा कर गांव को रोशन किया।
- ग्राम प्रधान अंकुर मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए अघोषित कटौती का मुद्दा उठाया।
- जिस पर एमडी ने अघोषित कटौती पर रोक लगाने और 18 घण्टे आपूर्ति का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें : मांगों को लेकर कर्मचारी करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन!