उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद हुए इस बार के निकाय चुनाव अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हैं। इस चुनाव को सीएम योगी की परिक्षा के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इस चुनाव में खुद सीएम योगी ने प्रत्याशियों का प्रचार किया था। अब चुनाव के नतीजों का पहला रुझान आ चुका है जिसके अनुसार कुछ ऐसी स्थिति बन रही है।
-
लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी आगे :
- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान खत्म हो चुका है।
- आज इस चुनाव के नतीजों के लिए वोटों के गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- लखनऊ से मेयर पद के लिए वोटों की गिनती का पहला रुझान आ चुका है।
- इस रुझान में लखनऊ से बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी संयुक्त भाटिया आगे दिख रही हैं।
- हालाँकि अभी तक वोटोंकी गिनती पूरी नहीं हो सकी है।
- ये सिर्फ अभी तक आया पहला रुझान है।
- लखनऊ के अलावा अयोध्या, वाराणसी में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही हैं।
- मथुरा में भी बीजेपी के प्रत्याशी इस समय सबसे आगे चल रहे हैं।
- इसके अलावा फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी इस समय सबसे आगे चल रही हैं।
- गाजियाबाद में इस समय बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहा है।
- इलाहाबाद में भी भाजपा प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता आगे चल रही है।
- वहीँ सहारनपुर से बीएसपी प्रत्याशी इस समय आगे चल रहा है।
- उत्तर प्रदेश में कुल मेयर की 16 सीटों में से 11 पर बीजेपी आगे चल रही है।