बाढ़ की जद में आये नौ मकान,डीएम एसपी पहुंचे मौके पर
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के कटान से 9 परिवार प्रभावित हुए हैं। मामले की सूचना पर डीएम एसपी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने 9 परिवारों को गांव के बाहर स्कूल में स्थापित कराया है साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरहुली ग्राम में रामगंगा नदी लगातार कटान कर रही है। जिससे 9 घरों के 90 सदस्यों को गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय मे शिफ्ट कराया गया है।शनिवार को जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि उन्हें खाने के लिए राशन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई जिसको लेकर जिला अधिकारी ने राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरहुली ग्राम पंचायत से निकली रामगंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे 9 परिवारो के मकान कटान की जद में आ गये है। शनिवार को जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पहुंच कर ग्रामीणों की दुख भरी कहानी सुनी है। गांव के ही रामस्वरूप ने जिलाधिकारी से अपनी दुख भरी कहानी सुनाई। जिसमें उन्होंने कहा कि न तो उनके पास रहने के लिए घर है न ही जमीन। जो भी जमीन थी वह रामगंगा नदी में कट गई है। जिसको लेकर डीएम ने उप जिलाधिकारी राकेश सिंह को भूमि का पट्टा करने के लिए एवं ग्राम प्रधान से आवास दिलाने के निर्देश दिया है। डीएम से बात करते हुए रामस्वरूप की आंखों में आंसू छलक आए। वहीं सिंचाई विभाग के जेई अमित कुमार को गांव को कटान से बचाने के लिए वेरी कटिंग कराने के निर्देश दिए हैं। गांव को रामगंगा नदी से कटने से बचाने के लिए 12करोड़ रूपये की परियोजना का स्टीमेट शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम चालू करा दिया जाएगा।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर सभी बच्चों को का चेकअप कराने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राशन पहुंचाने के एस डी एम सवायजपुर को निर्देश दियेहै।
Report:- Manoj