बसपा के 9 बागी विधायकों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

बसपा बागी विधायकों ने विधानसभा सदन में अलग से बैठने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की

बसपा बागी विधायकों की संख्या पहुंची 9

अब बसपा के पास मात्र 6 विधायकों की संख्या बची है:असलम राईनी

बहुत जल्द नई राजनीतिक पारी की शुरुआत नई ऊर्जा के साथ करूंगा असलम राईनी

बसपा अध्यक्ष मायावती जी ने 3 माह पूर्व बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया था

दो विधायक को पहले से ही निष्कासित कर चुकी हैं

अब बसपा के बागी विधायकों की संख्या 9 हो चुकी है

आने वाला विधानसभा चुनाव में इन 9 बागी विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है

बसपा के 9 बागी विधायकों का विवरण इस प्रकार है

1= असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
2= असलम अली (ढोलाना-हापुड़)
3=मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
4= हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज)
5=हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
6=सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर)
7=वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़)
8= अनिल सिंह
9= रामवीर उपाध्याय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें