केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय मंत्री के आठ सितंबर को बलिया के टीडी कालेज मैदान में होने जा रहे आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंत्रालय से पहंचे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआइ के क्षेत्रीय अधिकारी दिग्विजय मिश्र, प्रोजेक्ट निदेशक सीएम द्विवेदी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने सांसद भरत सिंह के साथ बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
- उत्तर प्रदेश में जहां सपा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर प्रदेश में अपना चुनावी माहौल बना रही है।
- वहीं गडकरी भी अपने कार्यक्रमों के जरिये भाजपा के चुनावी समीकरण दुरूस्त करने जा रहें हैं।
- गडकरी गुरूवार सुबह 10.30 बजे गोरखपुर में एनएच-29 के चार लेन और गोरखपुर बाईपास के निर्णाण का शिलान्यास करेंगे।
- इसके बाद कौड़ीराम में राष्ट्रीय राजमार्ग के मऊ सेक्शन को चार लेन निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
- केन्द्रीय मंत्री 2 बजे बलिया में सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
- गडकरी शाम 4 बजे एनएच 33 पर बूढ़नपुर-लालगंज सेक्शन का शिलान्यास करेंगे।
- बताया जा रहा है कि गडकरी यहां गाजीपुर से मांझी (बिहार) तक फोरलेन की घोषणा भी कर सकते हैं।
सीएम अखिलेश का बयान, ‘एक्सप्रेस-वे का उदघाटन भी मैं करूँगा’!
पार्टी स्तर पर की गई जबर्दस्त तैयारीः
- केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
- नितिन गडकरी के कार्यक्रम को लेकर पार्टी स्तर पर भी जबर्दस्त तैयारी की गई है।
- गडकरी के इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम में जिलें की पांचों विधानसभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
- मंच के पास पंडाल में मंत्री के भाषण आदि को लोग आसानी से सुन सकें इसके लिए दो एलइडी टीवी भी लगाई है।
- इसके अलावा दर्शक दीर्घा व अन्य वीआइपी आदि के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।