केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार 10 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आगरा में एक कार्यक्रम के शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन आगरा के पंचकुइंया क्षेत्र के जीआईसी ग्राउंड में किया गया है।
करोड़ों की योजनाओं का तोहफा:
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगरा को कई योजनाओं का तोहफा देंगे.
- नितिन गडकरी करोड़ों की योजनाओं का तोहफा शनिवार को आगरा क्षेत्र को देंगे.
- इसके साथ ही नितिन गडकरी कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- कार्यक्रम में नितिन गडकरी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
विवादित पुल का करेंगे शिलान्यास:
- केंद्रीय मंत्री गडकरी यमुना पर तीसरे पुल का शिलान्यास भी करेंगे.
- इसके निर्माण पर एएसआई को आपत्ति है.
- एएसआई ने एनएचएआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दिया है.
- 1664 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में यमुना पर जवाहर पुल के बराबर में बनाया जा रहा पुल शामिल है.
- दोनों पुलों के मध्य तीसरे पुल का निर्माण प्रस्तावित है.
- पुरातत्व अधिनियम के अनुसार पुरातत्व विभाग के संरक्षण में 100 मीटर की परिधि में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है.
- इस मामले में प्रभारी सहायक अधीक्षण पुरातत्व अभियंता ने 15 अक्टूबर को एतमाद्दौला थाने में तहरीर दी थी।
- इसमें ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अवैध रूप से पुल निर्माण कराने पर आपत्ति जताई थी.
- इस सन्दर्भ में विभाग ने एनएचएआई को नोटिस भी भेजा था.
डॉ. भुवन विक्रम ने बताया कि पुल स्मारक से 100 मीटर की परिधि में बन रहा है. इस पुल का निर्माण रोकने के लिए थाने में तहरीर भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने इसपर कोई उचित कार्यवाई नही की. आज इस पुल का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करने वाले हैं.