उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावो में अब ज्यादा वक़्त नहीं रह गया है। इसी कारण केंद्र की बीजेपी सरकार ने भी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को खुश करने के लिए एक सौगात दी है।
1500 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू :
- उत्तर प्रदेश में कानपुर से लखनऊ के बीच 1500 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना जल्द ही शुरू हो जाएगी।
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह के दौरान यह जानकारी दी।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश की सड़कों का सूरत ही बदल जाएगी।
- यह परियोजना राज्य में प्रस्तावित दो लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का ही हिस्सा है।
- श्री गडकरी ने कहा कि परियोजना पूरी होने के बाद सभी कानपुर से लखनऊ जाने में मात्र 35 से 40 मिनट ही लगेंगे।
- साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में भारी सड़क नेटवर्क का निर्माण भी किया जाएगा।
- इसके अलावा सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की योजना बनाई है।
यह भी पढ़े : ‘आतंक खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं’- नीतीश कुमार
- इनमे से सरकार के 70,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स् पर पहले से काम शुरू हो चुका है।
- गडकरी ने पिछले महीने ही तीन और परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।
- एक वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 पर 806 करोड़ रुपये की थी
- दूसरी वाराणसी से आजमगढ़ 785 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर थी
- इसके साथ ही वाराणसी से गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर मार्ग परियोजना 868 करोड़ रुपयों की परियोजना की शुरुआत की थी
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू यह सभी परियोजनाएं जून 2018 तक पूरी हो जाएँगी।
यह भी पढ़े : उरी आतंकी हमला: सरकार सही समय आने पर लेगी सही फैसला!