सूबे के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ जौला का अपहरण होने के करीब 48 घंटे होने को आए हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई पता नहीं लग सका है। दो दिन बीतने के बाद भी आरिफ का कोई सुराग ना मिलने से परिवार के लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं।
- जिले में बसपा प्रत्याशी के गायब होने की खबर के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है आईजी सुजीत कुमार पांडेय खुद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
- आईजी के निर्देश के बाद डाबका के जंगलों में ड्रोन कैमरों और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है।
- वहीं, पुलिस क्राइण ब्रांच और एसटीएफ की दस से भी अधिक टीमें आरिफ जौला की तलाश में जुटी हुई हैं।
- पिछले दो दिनों से गायब आरिफ के समर्थकों की चिंता बढ़ गई है। हजारों की संख्या में समर्थकों ने मेरठ-मुजफ्फरनगर हाइवे पर बुधवार को जाम लगा दिया था।
- पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए शाम को आरिफ समर्थकों ने उनकी बरामदगी की मांग करते हुए एसएसपी आवास पर हंगामा किया।
- दूसरी तरफ आईजी और एसएसपी ने घटना स्थल पर जाकर अवलोकन भी किया, और पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ भी की जा रही है।
- फोरेंसिक टीम ने कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़ी मिली आरिफ की स्कार्पियो गाड़ी से साक्ष्य जुटाए है, और देर रात तक पुलिस कई स्थानों पर दबिश देती रही लेकिन अबतक आरिफ का कोई सुराग नहीं मिला।
पूर्व बसपा नेता पर है शकः
- पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि, मोहम्मद जौला के परिजनों को पूर्व बसपा प्रत्याशी नईम पर शक है।
- परिजनों के अनुसार पूर्व बसपा प्रत्याशी नईम का टिकट काटकर मोहम्मद जौला को दिया गया था।
- पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज होने के बाद नईम के घर पर दबिश दी, लेकिन पूर्व बसपा नेता घर पर मौजूद नहीं थे।