Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बिना सुविधा शुल्क लिए नहीं जारी किये जा रहे कम्प्यूटराइज जाति प्रमाण पत्र

जिले में कायमगंज में जिस जाति का भाजपा से विधायक है उसी जाति के लोग अपनी जाति के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलो के चक्कर काट रहे है। मामला तहसील कायमगंज व तहसील अमृतपुर का प्रकाश में आया है क्योंकि जितेंद्र खटीक नाम के आदमी ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

कम्प्यूटराइज जाति प्रमाण नहीं किये जा रहे जारी:

जीतेन्द्र खटिक ने कहा कि वर्षो पहले हमारी जाति के लोगो के हाथो से लिखित जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाते थे लेकिन वर्तमान समय मे हमारी जाति के लोगो के कम्प्यूटराइज जाति प्रमाण पत्र जारी नही किये जा रहे है। जिस कारण हमारे परिवारों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।

जबकि पड़ोसी के जनपदों में हमारी जाति के प्रमाण पत्र लगातार जारी किये जा रहे है। उसने बताया कि, “सिविल न्यायालय बाद संख्या 215/2001 समीउल्हा बनाम बेचेलाल आदि भी चिक खटीक को भी अनुसूचित जाति में स्वीकार किया गया था। जब हम लोग लोकवाणी से आवेदन करते है तो उनको निरस्त कर दिया जाता है। वही कुछ लोगो से सुविधा शुल्क लेकर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है।”

आखिर क्या खेल है जाति प्रमाण पत्र का, तहसीलो में उन लोगो के प्रमाण पत्र जल्द जारी कर दिए जाते है। जिन पर लेखपाल सुविधा शुल्क लेकर अपनी रिपोर्ट लगा देते है। जिन लोगो से उनको शुल्क नही मिलता है, उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता है। खटीक जाति के प्रमाण पत्र न बनाने के पीछे भी यही राज निकलकर सामने आया है। कोई भी जाति के लोग हो यदि सुविधा शुल्क नही है तो प्रमाण पत्र नही। देखना यह होगा कि जिलाधिकारी से शिकायत करने का तहसील अमृतपुर कायमगंज में कितना असर पड़ता है।

मेरठ: छावनी में तब्दील हुआ जनपद, 24 घंटे में हुई क़त्ल की 4 वारदात

प्रमुख सचिव के बंगले में हो रहा था अवैध निर्माण, छावनी परिषद प्रशासन ने रुकवाया

देवरिया बालिका गृह कांड: गिरिजा ने बनाया था सीबीआई पर दबाव

Related posts

एमिटी लॉ स्कूल ,एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ,के लखनऊ कैम्पस का 7 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो.(डॉ.) सुनील धनेश्वर ने किया

Desk
3 years ago

शादी के चौथे दिन नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान।

Desk
2 years ago

मेरठः गुर्जरों की महापंचायत में की SSP मंजिल सैनी को बर्खास्त करने की मांग

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version