संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के दौरान जिले के नोडल अधिकारी/शासन के सचिव पिछडावर्ग कल्याण विभाग के0 राम मोहन राव ने निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा जन-जन को तमाम स्वास्थ्य सुविधायें निशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं. इसलिए स्वस्थ्य विभाग के चिकित्सको से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ् का फर्ज बनता है कि वे अस्पताल में आने वाले हर मरीजो को समय से सभी स्वास्थ्य सुविधाओ को मुहैया कराये.

स्वास्थ्य कर्मियों को दी चेतावनी:

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/ चिकित्सको/ पैरामेडिकल स्टाप को ढर्रे पर आना होगा और पटरी से उतरी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बना कर हर मरीज की सेवा भाव ढंग से उपचार करना होगा।

नोडल अधिकारी नेे निरीक्षण के दौरान जब दवा स्टाक पंजिका का निरीक्षण किया तो स्टाक आंकन न पाने पर स्तब्ध रह गये इतना ही नही दवाओ के रैपरो पर नाट फार सेल की मोहर भी नही लगी थी।

इससे नाराज सचिव ने फार्मासिस्ट डा0डी0एन शुक्ला को कडी फटकार लगाई तथा उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही वेतन रोकने का भी निर्देश दिया है।

स्टाफ़ नर्स को लगाई फटकार:

पोषण एंव पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त पाए जाने पर वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स ममता को भी कडी फटकार लगाते हुए ढंग से कार्य करने की नसीहत दी है।

नोडल अधिकारी ने डेढ माह पूर्व नयी आई डिजिटल एक्सरे मशीन को स्थापित न करने से भी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यचिकित्सा अधीक्षक को तत्काल एक्सरे मशीन की स्थापना का निर्देश दिया है. ताकि मरीजो को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

 

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथालोजी, महिला एंव पुरूष वार्ड एंव शौचालयों का भी निरीक्षण किया[/penci_blockquote]

शौचालय की व्यवस्था देख लगाईं फटकार:

शौचालय के बाहर पुरूष/महिला की पट्टिका न लगाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहीं पर उपस्थित सीएमएस को पट्टिका लगाने का निर्देश दिया है।

इस दौरान सचिव ने मरीजो से भी उनका कुशल छेम जाना तथा उनके साथ आए तीमारदारो से भी गांव में चल रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के वापसी के दौरान अस्पताल मे ही टूटी व्हील चेयर पाए जाने पर उन्होने सीएमएस को पुनः फटकार लगाते हुए सभी व्यवस्थाओ को ढर्रे पर लाने का निर्देश दिया है।

विकास भवन का भी किया निरीक्षण:

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सचिव ने विकास भवन का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि विकास भवन का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा अभी भी कई कार्य शेष हैं।

जिसे पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी ने संबधित अधिकारी से पूरा व्यौरा तलब किया है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष बल दिया है।

कई अधिकारी रहे मौजूद:

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, जिला विकास अधिकारी वी0के0 तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन एंव तमाम विभागो के संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

श्रावस्ती से संवाददाता पंकज वर्मा की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”श्रावस्ती न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें