जनपद एटा के निवासी शहीद बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के गाँव पहुँचने के बाद अब तक सरकार को कोई भी प्रतिनिधि शहीद के घन नहीं पहुंचा है. न ही जिले के जिलाधिकारी या कोई क्षेत्रीय विधायक ने शहीद के परिजनों से मिलनी की कोशिश की. यही कारण हैं कि शहीद के गांव सहित परिजनों में नाराजगी हैं और वे मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं.
शहीद सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार शव पहुंचा एटा:
बीते दिन पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के बाद बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर का पार्थिक शरीर उनके पैतृक आवास एटा लाया गया हैं.
जनपद एटा निवासी बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार कल पाकिस्तान की ओर से हुए सीज फायर उल्लंघन के दौरान शहीद हो गये थे.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=7gpNJRLqJAw” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Capture-6.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
शहीद के पार्थिव शरीर को आज उनके पैतृक आवास एटा लाया गया. जहाँ आज उनका अंतिम संस्कार होना हैं. शहीद सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ आया है।
लेकिन गौरतलब बात ये है कि गाँव मे शहीद के पार्थिव शरीर पहुँचने के बाद अभी तक सरकार का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा.
शहीद के परिजनों से मिलने ना तो कोई सांसद, न ही क्षेत्रीय विधायक और ना ही जिलाधिकारी पहुंचे.
यहाँ तक की शहीद जवान के अंतिम संस्कार में एसएसपी तक नहीं पहुंचे हैं.
#लखनऊ : @myogiadityanath ने जनपद एटा निवासी बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर श्री रजनीश कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 25 लाख रु0 की आर्थिक सहायता की घोषणा की @UPGovt@CMOfficeUP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 13, 2018
सीएम योगी को अंतिम संस्कार में बुलाने की मांग:
हालाँकि सीएम योगी ने पहले ही शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 25 लाख रु0 की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों का शाहिद के प्रति व्यवहार से परिजन नाराज हैं.
आक्रोशित परिजनों व गाँव के लोगो की मांग है कि जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शहीद के अंतिम संस्कार में नही आएंगे तब तक शहीद का अंतिम संस्कार नही किया जायेगा.
चार जवान हुए थे शहीद:
बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे, जब कि तीन अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को रामगढ़ क्षेत्र में बाबा चमलियाल चौकी को निशाना बनाया जिसमें तीन जूनियर ऑफिसर और एक कांस्टेबल शहीद हो गए. घटना में शहीद हुए बीएसएफ के अधिकारियों में उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार सहित एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंदर सिंह और कॉन्स्टेबल हंस राज हैं.