पिछड़ा वर्ग कार्यक्रम में सीएम योगी का बयान :-
प्रदेश के हर गरीब को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, गरीब परिवारों को आवास और शौचालय दिया जा रहा है। मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है , समाज से किसी न किसी गरीब को हम सरकार की योजनाओं से मदद कर रहे हैं। रामराज्य की परिकल्पना की तरफ काम कर रहे हैं , निषादों के DNA में है राम भक्ति , किसी कंस-रावण भक्त से सलाह लेने की ज़रूरत नही। निषाद, बिंद कश्यप को आरक्षण का लाभ मिलना चहिय। सपा की सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लटकाया , हम न्यायालय में आपके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं । सपा के लोगों ने ही कोर्ट से स्टे कराया और आपको हक से दूर रखा। सामाजिक न्याय समिति बनाएंगे , सरकार् जो अध्ययन कर रहीं है कि आपको लाभ कैसे दिया जाए।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बोले हमला :-
- सपा सरकार में दंगे होते थे , बीजेपी सरकार में त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं
- अब किसी में दंगा करने की हिम्मत नहीं
- जो बाप और चाचा का नहीं हुआ वो आपका कैसे होगा
- अखिलेश का नाम लिए बिना योगी ने औरंगजेब से की तुलना
- कोई मुस्लिम अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता
- इतिहास दोहराता है , औरंगजेब ने अपने बाप कैद कर दिया था
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]