आचार संहिता के उल्लंघन का अधिकार किसी को नहीं है: डीएम राजशेखर
- आचार संहिता बनी मजाक
- पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन सख्ती से इसका पालन करने में जुट गया.
- लेकिन बस्ती में इसका कुछ खास असर देखने को नही मिला.
- नियमतः प्रशासन को सभी राजनीतिक होर्डिंग, बैनर, झंडे हटवा देने चाहिए.
- वहीं जनपद में अभी भी खुलेआम इनका उपयोग होते देखा जा सकता है, खासकर सत्ताधारी दल का.
- अब सवाल ये है कि आखिर जिला प्रशासन सत्ताधारी दल के नेताओं पर नकेल क्यों नही कस पा रहा है.
- बीजेपी का झंडा लगी गाड़ियां खुलेआम शहर में घूम रही हैं, उन्हे चुनाव आयोग का कोई खौफ नही है.
- और तो और अधिसूचना जारी होने के दो दिन बाद भी सरकारी योजनाओं की होर्डिंग नहीं हटाई गयी.
- अभी भी सरकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिये लगी होर्डिंग आदर्श आचार संहिता को मुह चिढ़ा रही है.
- दरअसल सौभाग्य योजना के प्रचार बोर्ड लगभग हर गांव के बाहर दिख जाएगी, जिसे अभी तक हटाया नही गया है.
- अब जब जनपद मुख्यालय का ये हाल है तो ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
- वहीं इस बात पर जिलाधिकारी डॉ राजशेखर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अधिकार किसी को नही है.
- हम धीरे धीरे सरकारी स्थलों पर लगे सभी राजनीतिक होर्डिंग बैनर हटाये जा रहे हैं.
- किसी के साथ कोई रियायत नही बरती जाएगी.
- डीएम ने बताया कि अगर कोई अपने निजी वाहन पर झंडा लगाया है तो वह चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.
- उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होते ही प्रचार सामग्री को आनन फानन में हटवा दिया गया था, लेकिन अगर कही लगा भी है तो उसको तत्काल हटाया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें