Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा एक्सप्रेसवे पर नहीं देना होगा दो पहिया वाहनों को टोल टैक्स

मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि आगरा एक्सप्रेसवे पर आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेन्ट को और बेहतर बनाने के लिए शेष कार्यों को अगले 2 माह में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये. वहीँ अब आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की प्लानिंग पूरी हो चुकी है. इसके पहले शासन ने की तरफ से कहा गया था कि यूपीडा 15 जनवरी से आगरा एक्सप्रेस-वे पर 570 रुपए टोल टैक्स वसूलेगा. आगरा जाने वाले चौपहिया वाहन देंगे टोल, अब दिल्ली तक 1020 रुपए टोल देना होगा. टोल प्रणाली आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लागू होगी. लेकिन अब इसको लेकर सरकार ने अपने कदम वापस लिए हैं.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल में बदलाव किया गया है. प्रस्तावित टोल दरों पर योगी सरकार का यूटर्न कहा जा सकता है.आगरा एक्सप्रेसवे पर अब 2 पहिया वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स. विरोध के चलते यूपीडा को फैसला बदलना पड़ा है. टोल के मुद्दे पर पिछले दिनों पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार होती तो टोल गरीब जनता से नहीं लिया जाता. उन्होंने भाजपा सरकार पर अमीरों के मुताबिक नियम कानून बनाने का आरोप  लगाते हुए कहा था कि ये सरकार गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है.

आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर बहस जारी

मुख्य सचिव ने एक्सप्रेस-वे के 224 किलोमीटर पर निर्माणाधीन जन सुविधा केन्द्र के परिसर में हेमचम्पा का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया. निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी एवं यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. अखिलेश यादव ने सीएम रहते एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. उत्तर प्रदेश का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे 6 लेन का है जिसे 8 लेन का बनाने की योजना है. वहीँ इस सरकार ने भी आगरा एक्सप्रेस को लेकर वाहवाही बटोरने की कोशिश की और सपा और भाजपा में इसको लेकर लगातार बहस जारी है.

15 जनवरी से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर वसूला जायेगा टोल टैक्स

Related posts

हरदोई- अग्निपथ पर आंदोलन को एकत्र करने पर 29 लोग हिरासत में

Desk
2 years ago

बांदा: बांदा जेल में भाई मुख्तार अंसारी से मिले अफजाल अंसारी- दिया बड़ा बयान।

Desk
2 years ago

डीएम ने ऋतिक मामले पर दिया बयान- स्कूल में बाथरूम की ओर सीसीटीवी नहीं था डिप्टी सीएम ने स्कूल प्रबंधक के साथ की थी बैठक, स्कूल प्रशासन घटना को छुपाने में लगा था।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version