उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार 27 नवम्बर को आगरा के दौरे पर हैं, जहाँ वो देश के पहले साइकिल हाईवे की शुरुआत करेंगे।
कार्यक्रम के बावजूद कोई ट्रैफिक डायवर्जन नहीं:
- मुख्यमंत्री अखिलेश रविवार को आगरा के दौरे पर थे।
- जहाँ वो देश के पहले साइकिल हाईवे की शुरुआत करेंगे।
- कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए एअरपोर्ट से इनर रिंग रोड तक के मार्ग को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
- गौरतलब बात है कि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बावजूद किसी प्रकार का कोई ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
फ्लीट गुजरने के दौरान सिर्फ ट्रैफिक को रोका जायेगा:
- मुख्यमंत्री अखिलेश के आगरा शहर में कार्यक्रम के बाद भी शहर के अन्दर किसी प्रकार का कोई ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया है।
- इसके साथ ही जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा होगा उस दौरान सिर्फ ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका जायेगा।
- सीएम अखिलेश ने यह फैसला जनता को होने वाली तकलीफ के चलते लिया है।
10 कंपनी पीएसी तैनात:
- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में 10 कंपनी पीएसी की तैनात की गयी हैं।
- कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा पिछले तीन दिनों से रिहर्सल चल रहा था।
- एअरपोर्ट से इनर रिंग रोड के 12 किमी के क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
- इसके साथ ही साइकिल ट्रैक पर भी दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
- कमांडोज मुख्यमंत्री की सुरक्षा में उनके आगे-पीछे चलेंगे।