चित्रकूट पुलिस की एक और नेक पहल से आज जनमानस के बीच खाकी ने सबके दिलों मे जगह बनाईं । कहते हैं शिक्षा से बढ़कर बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नही होता । इसी क्रम में अपनी ही मुहीम को आगे बढ़ाते हुए खाकी ने आज कोमल पुत्री रामदीन जिसने गरीबी के कारण पढाई बन्द कर दी थी उसका आज राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में एडमिशन कराया.
पुलिस अधीक्षक ने की आर्थिक मदद:
एडमिशन सुनिश्चित कराते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा की तरफ से आर्थिक मदद देकर खाकी ने पुनः सबका दिल जीत लिया ।इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष मानिकपुर केपी दुबे ने अपनी टीम के साथ महाविद्यालय पहुंचकर प्राचार्य दुर्गेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कोमल को पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से प्राप्त आर्थिक सहायता प्रदान की।
सभी किताबें निःशुल्क मिलेंगी:
साथ ही प्राचार्य महोदय ने कहा कोमल को उसकी पढाई के दौरान आवश्यक सभी किताबें निःशुल्क कालेज प्रशासन उपबल्ध कराएगा । आपको बता दें कि कोमल वही बच्ची है जिसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा चित्रकूट पुलिस ने उठाने का संकल्प लिया है ।
कोमल अब पुनः पढ़ाई शुरू कर सकेगी:
इस मुहीम में सबसे बड़ा सहयोग पुलिस अधीक्षक मनोज झा, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी एवं मानिकपुर थानाध्यक्ष केपी दुबे का रहा । फिलहाल खाकी की इस नेक मुहीम की सराहना पूरे जिले में ही नही बल्कि आसपास के उन तमाम ग्रामीण क्षेत्रो में भी हो रही है जहां आज भी न कितनी कोमल स्कूल से दूर घर मे बैठी होंगी । लेकिन अगर समाज मे मौजूद सभी जिम्मेदार लोग ऐसी ही मुहीम को अपनाकर कार्य शुरू करें तो निःसन्देह कोई भी बच्चा पढाई से दूर नही रहेगा ।
पढ़ेगा चित्रकूट – बढ़ेगा चित्रकूट
बिजनौर: पुलिस ने ठग के आरोपी पूर्व प्रधान को किया गिरफ़्तार
आज़मगढ़: निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में फ़ेल हुए अफसर
ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल: लखनऊ मोटर गुड्स ट्रांसपोर्ट की बैठक आज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें