Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खाकी की नेक पहल: गरीब बच्ची का कराया एडमिशन, की आर्थिक मदद

चित्रकूट पुलिस की एक और नेक पहल से आज जनमानस के बीच खाकी ने सबके दिलों मे जगह बनाईं । कहते हैं शिक्षा से बढ़कर बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नही होता । इसी क्रम में अपनी ही मुहीम को आगे बढ़ाते हुए खाकी ने आज कोमल पुत्री रामदीन जिसने गरीबी के कारण पढाई बन्द कर दी थी उसका आज राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में एडमिशन कराया.

पुलिस अधीक्षक ने की आर्थिक मदद:

एडमिशन सुनिश्चित कराते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा की तरफ से आर्थिक मदद देकर खाकी ने पुनः सबका दिल जीत लिया ।इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष मानिकपुर केपी दुबे ने अपनी टीम के साथ महाविद्यालय पहुंचकर प्राचार्य दुर्गेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कोमल को पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से प्राप्त आर्थिक सहायता प्रदान की।

सभी किताबें निःशुल्क मिलेंगी:

साथ ही प्राचार्य महोदय ने कहा कोमल को उसकी पढाई के दौरान आवश्यक सभी किताबें निःशुल्क कालेज प्रशासन उपबल्ध कराएगा । आपको बता दें कि कोमल वही बच्ची है जिसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा चित्रकूट पुलिस ने उठाने का संकल्प लिया है

कोमल अब पुनः पढ़ाई शुरू कर सकेगी:

इस मुहीम में सबसे बड़ा सहयोग पुलिस अधीक्षक मनोज झा, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी एवं मानिकपुर थानाध्यक्ष केपी दुबे का रहा । फिलहाल खाकी की इस नेक मुहीम की सराहना  पूरे जिले में ही नही बल्कि आसपास के उन तमाम ग्रामीण क्षेत्रो में भी हो रही है जहां आज भी न कितनी कोमल स्कूल से दूर घर मे बैठी होंगी । लेकिन अगर समाज मे मौजूद सभी जिम्मेदार लोग ऐसी ही मुहीम को अपनाकर कार्य शुरू करें तो निःसन्देह कोई भी बच्चा पढाई से दूर नही रहेगा ।

पढ़ेगा चित्रकूट – बढ़ेगा चित्रकूट

बिजनौर: पुलिस ने ठग के आरोपी पूर्व प्रधान को किया गिरफ़्तार

Related posts

वाराणसी से मुम्बई जा रहे इंडिगो विमान में यात्री की मौत

kumar Rahul
7 years ago

अमेठी में बेनकाब हुआ राजकीय सारस पक्षी के कथित दोस्त आरिफ का झूठ, ग्रामीणों ने आरिफ पर लगाया आरोप।

Desk
1 year ago

विधान सभा चुनाव के लिए लाया जा रहा असलहों का जखीरा बरामद!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version