उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही सूबे के प्रशासनिक कार्य-प्रणाली को सुधारने की बात कही थी। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री और अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार 2 जून को नोएडा प्राधिकरण(Noida authority) की 192वीं बोर्ड मीटिंग हुई थी। मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उनपर निर्णय लिया गया।
192वीं बोर्ड मीटिंग में 8070 करोड़ का बजट पारित(Noida authority):
- मुख्यमंत्री योगी ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही प्रशासनिक कार्य-प्रणाली को सुधारने के संकेत दिए थे।
- जिसकी कोशिश मुख्यमंत्री योगी की ओर से लगातार जारी है।
- इसी क्रम में शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण(Noida authority) की 192वीं बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया था।
- जिसमें प्राधिकरण द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।
- इस दौरान 192वीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण सीईओ ने अधिकारियों के साथ चर्चा कर कई महत्वपूर्ण लिए।
- साथ ही बैठक में प्राधिकरण की ओर से 8070 करोड़ का बजट भी पारित किया गया।
कहाँ, कितना होगा खर्च(Noida authority):
- शुक्रवार को हुई नोएडा प्राधिकरण(Noida authority) की 192वीं बोर्ड बैठक में 8070 करोड़ का बजट पारित किया गया था।
- 8070 करोड़ में से 158 करोड़ गांवो के विकास के लिए खर्च किये जायेंगे।
- वहीँ प्राधिकरण करीब 1058 करोड़ रुपये स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च करेगा।
- इसके साथ ही शहर के रख-रखाव के लिए 43 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।
ये भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर दौरा, मिनट-टू-मिनट जानकारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#192nd board meeting
#192वीं बोर्ड मीटिंग
#8070 crores budget in board meeting
#8070 करोड़ का बजट पास
#noida authority
#Noida authority 192nd board meeting
#Noida authority 192nd board meeting chaired by Authority CEO
#noida authority passes 8070 crores
#noida authority passes 8070 crores budget in board meeting
#Noida Authority की 192वीं बोर्ड मीटिंग
#नोएडा प्राधिकरण
#नोएडा प्राधिकरण की 192वीं बोर्ड मीटिंग
#महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार