नोएडा में आवासीय कॉलोनी (Noida residential projects) के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आये हैं. कागजों में जो वादे किये गए उनसे इतर फ्लैट न देने के भी मामले सामने आये. वहीँ कई ऐसे मामले भी सामने आये जहाँ करोड़ों देकर भी निवेशकों को कुछ नहीं मिला.
लेकिन अब इसको लेकर योगी सरकार सख्ती के मुड़ में है. सीएम योगी ने कहा है कि निवेशकों के साथ धोखेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा है कि गैरकानूनी काम करने वाले लोगों से सख्ती से सरकार निपटेगी.
नोएडा के बिल्डर्स निशाने पर:
- सीएम योगी ने कहा कि चार महीनों में बायर्स और बिल्डर्स को लेकर समस्या सामने आयी है.
- उन्होंने कहा कि नोएडा में धोखेबाज बिल्डरों पर एक्शन होगा
- नोएडा में 10 लाख तक के फ्लैट वाले भी परेशान हैं.
- करोड़ो का बंगला लेने वाले भी बिल्डरों से परेशान हैं.
- गैरकानूनी काम करने वालों को सरकार नहीं छोड़ेगी.
- नोएडा के बिल्डर पजेशन नहीं दे रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर अपना प्रोजेक्ट पूरा कर बायर्स को फ्लैट सौंपें.
पहले भी कई बार शिकायतें आ चुकी हैं कि बिल्डर्स समय से फ्लैट नहीं मुहैया कराते हैं. वहीँ लाखों रु देने के बाद भी लोगों को फ्लैट नहीं मिलने से वो परेशान हैं. कई बार इस समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया है.